गोपालगंज में मगध शुगर मिल सिधवलिया में पेराई सत्र की शुरुआत, शुरू होगा चीनी उत्पादन
Gopalganj: बिहार के गोपालगंज के मगध शुगर मिल सिधवलिया में आज से पेराई सत्र की शुरुआत हो गई है. जिसके बाद से गुरुवार यानी आज से चीनी उत्पादन का काम शुरू हो जाएगा.
Gopalganj: बिहार के गोपालगंज के मगध शुगर मिल सिधवलिया में आज से पेराई सत्र की शुरुआत हो गई है. जिसके बाद से गुरुवार यानी आज से चीनी उत्पादन का काम शुरू हो जाएगा. सिधवलिया स्थित मगध शुगर मिल के प्रबंधक आरके खन्ना ने बताया कि विधिवत पूजा अर्चना के साथ मिल को चालू किया गया है. इसके साथ ही गन्ने की पेराई का काम भी शुरू किया गया है.
45 लाख क्विंटल गन्ने की पेराई का लक्ष्य
उन्होंने कहा कि सत्र 2022-23 के लिए मगध शुगर मिल में कुल 45 लाख क्विंटल गन्ने की पेराई का लक्ष्य रखा गया है. शुगर मिल के प्रबंधक ने बताया कि पिछले 2 साल से बाढ़ और ज्यादा बारिश होने की वजह से इस लक्ष्य का आधा भी गन्ने का चीनी मिलों में पेराई नहीं हो पाया था. मिल के द्वारा यूपी से गन्ने के बीज लाकर किसानों को दिए गए थे. हालांकि इस साल फसल अच्छी हुई है. जिससे लोगों को लाभ मिलेगा.
किसानों को गन्ने का भुगतान किया गया
प्रबंधक ने कहा कि नो केन की वजह से चीनी मिलों को घाटे का सामना करना पड़ रहा था. लेकिन इस साल 45 लाख क्विंटल गन्ने की पेराई का लक्ष्य रखा गया है. उम्मीद है कि इस साल गन्ने की अच्छी पैदावार हुई है. जिससे चीनी मिल के द्वारा यह लक्ष्य पूरा कर लिया जाएगा. तो वहीं, अगले साल 65 लाख क्विंटल पेराई का लक्ष्य रखा जाएगा. सिधवलिया चीनी मिल ने किसानों को गन्ने का भुगतान कर दिया गया है. पिछले पेराई सत्र का कोई बकाया नहीं है.
(रिपोर्टर-मदेश तिवारी)
ये भी पढ़िये: Malaika Arora की प्रेग्नेंसी से अर्जुन कपूर ने उठाया पर्दा, पोस्ट शेयर कर कही ये बात