Bihar Flood: मुजफ्फरपुर में बागमती और बूढ़ी गंडक नदी के उफान से गायघाट, औराई और कटरा प्रखंड के कई गांव डूब गए हैं. लोगों के घरों में पानी घुस जाने के कारण लोग ऊंचे स्थानों पर शरण ले रहे हैं. राहत कार्य जारी है लेकिन हालात अब भी गंभीर हैं.
)
बागमती और बूढ़ी गंडक नदी के लगातार बढ़ते जलस्तर से तीनों प्रखंडों में जनजीवन अस्त-व्यस्त है. खेत, घर और सड़कों पर पानी का सैलाब फैल गया है.
)
कई गांव पूरी तरह पानी में डूब चुके हैं. कई इलाकों में लोगों के घरों में कमर तक पानी भर गया है. लोग अपने जरूरी सामान लेकर ऊंचे स्थानों की ओर पलायन कर रहे हैं.
)
कटरा प्रखंड के नवादा गांव में बाढ़ का रूप सबसे भयावह हो गया है. यहां सड़कों पर तेज बहाव के साथ नाव ही एकमात्र सहारा बन गई है.
)
प्रमुख सड़कों पर पानी भरा हुआ है, जिससे संपर्क व्यवस्था ठप हो गई है. राहत कार्यों में भी कठिनाइयां आ रही हैं. जिससे लोगों को बहुत परेशानीओं का सामना करना पड़ रहा है.
)
प्रशासन ने राहत कैंप और कम्युनिटी किचन शुरू किया है. पीड़ित परिवारों को भोजन और आश्रय की सुविधा दी जा रही है, हालांकि राहत व्यवस्था अभी भी नाकाफी बताई जा रही है.
)
बाढ़ पीड़ितों में स्थानीय जनप्रतिनिधियों के प्रति गुस्सा देखा जा रहा है. लोगों का कहना है कि चुनावी माहौल के बावजूद कोई हाल-चाल लेने नहीं आया है.
)
तीनों प्रखंडों में कई छोटी सड़के और तटबंध टूट गए हैं. नदी का पानी तेजी से गांवों में प्रवेश कर रहा है, जिससे स्थिति और भयावह होती जा रही है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़