मुजफ्फरपुर जंक्शन पर एक मालगाड़ी की दो बोगियां पटरी से उतर गईं. घटना में कोई घायल नहीं हुआ, लेकिन यह बीते छह महीनों में तीसरी डिरेलमेंट है. DRM विवेक भूषण सूद ने मौके का निरीक्षण किया और जांच के आदेश दिए हैं. फिलहाल लाइन को दुरुस्त करने का काम चल रहा है.
मुजफ्फरपुर जंक्शन पर एक बड़ी रेल दुर्घटना होने से बाल-बाल बचा गया. सोमवार को जंक्शन के पश्चिमी छोड़ पर एक मालगाड़ी की दो बोगियां अचानक पटरी से उतर गईं. यह मालगाड़ी कपरपुरा से गिट्टी खाली करके लौट रही थी, तभी स्टेशन के पास हादसा हो गया.
घटना के तुरंत बाद रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे. सोनपुर रेल मंडल के डीआरएम विवेक भूषण सूद ने खुद घटनास्थल का निरीक्षण किया. फिलहाल बेपटरी हुई बोगियों को फिर से पटरी पर लाने का काम चल रहा है, जिससे मेन लाइन को फिर से चालू किया जा सके.
इस हादसे में कोई भी घायल नहीं हुआ है, जो राहत की बात है. लेकिन बीते छह महीने में यह तीसरी ऐसी घटना है, जिससे लोगों में चिंता बढ़ गई है. सवाल उठ रहे हैं कि आखिर बार-बार मुजफ्फरपुर जंक्शन पर ही क्यों हो रही हैं ऐसी घटनाएं? डीआरएम विवेक भूषण सूद ने बताया कि फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि बोगी किस कारण बेपटरी हुई. तकनीकी खामी, ट्रैक की गड़बड़ी या अन्य कोई वजह—इन सभी पहलुओं की जांच की जा रही है. रेलवे इस मामले को गंभीरता से ले रहा है.
मालगाड़ी के बेपटरी होने से मेन लाइन पर ट्रेनों की आवाजाही बाधित हुई. कई ट्रेनों को या तो रोका गया या फिर रूट बदला गया. हालांकि जल्द ही स्थिति को सामान्य बनाने की कोशिशें की जा रही हैं. रेलवे अधिकारी पूरी तकनीकी जांच के बाद ही साफ करेंगे कि दुर्घटना का कारण क्या था. इस बीच सुरक्षा के सभी मानकों को जांचा जा रहा है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके. मुजफ्फरपुर में छह महीने के भीतर यह तीसरी डिरेलमेंट की घटना है.
इससे रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था और ट्रैक मेन्टेनेन्स को लेकर गंभीर सवाल उठ रहे हैं. स्थानीय लोग और रेल यात्री अब अधिक सतर्क हो गए हैं. अगर मालगाड़ी की स्पीड अधिक होती या कोई यात्री ट्रेन होती, तो यह घटना बड़ी दुर्घटना में बदल सकती थी. रेलवे की सजगता और ड्राइवर की सतर्कता की वजह से एक बड़ा हादसा टल गया. रेलवे की टेक्निकल टीम मौके पर मौजूद है और पटरी को सही करने के लिए काम कर रही है. अधिकारी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और जल्दी ट्रैक चालू होने की उम्मीद है. घटना के बाद रेलवे के सभी संसाधनों को लगाकर लाइन को दुरुस्त किया जा रहा है. उम्मीद है कि कुछ घंटों में ट्रेनों का परिचालन फिर से सामान्य हो जाएगा. यात्रियों से संयम बरतने की अपील की गई है.
इनपुट- मणितोष कुमार
ट्रेन्डिंग फोटोज़