Advertisement
trendingPhotos/india/bihar-jharkhand/bihar2949527
Zee Bihar JharkhandPhotosMuzaffarpur Weather: छतरी हमेशा रखे संग, कभी भी दिख सकता है मौसम का कहर
photoDetails0hindi

Muzaffarpur Weather: छतरी हमेशा रखे संग, कभी भी दिख सकता है मौसम का कहर

 बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में 6 अक्टूबर को मौसम विभाग ने बारिश की आशंका जताई है. इसलिए जब भी घर से निकले तो छाता जरूर ले कर निकले.

1/5

Muzaffarpur Weather: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में मौसम विभाग ने आज बारिश होने की आशंका जताई है. बारिश वाले बादलों के बीच आज धूप के निकलने की भी संभावना  है.

 

आज का औसतन तापमान

2/5
आज का औसतन तापमान

आज का औसतन तापमान 20 डिग्री सेल्सियस, अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

 

मुजफ्फरपुर में आज नमी

3/5
मुजफ्फरपुर में आज नमी

मुजफ्फरपुर में आज नमी की मात्रा में कमी दिख रही है. नमी 60 प्रतिशत है. इसकी वजह से लोगों को कल से कम उमस और चिपचिपाहट का सामना करना पडेगा.

 

हवा का दबाव

4/5
हवा का दबाव

हवा का दबाव आज 1010 रहने की संभावना है.हवा का यह दबाव सामान्य की श्रेणी में होता है.

 

मुजफ्फरपुर हवा की गुणवत्ता

5/5
मुजफ्फरपुर हवा की गुणवत्ता

मुजफ्फरपुर में आज हवा की गुणवत्ता 157 है, जो कि चिंताजनक है. हवा की गुणवत्ता पटना से भी खराब है. इससे सांस लेने में दिक्कत होने वाले मरीजों को कठिनाई का सामना कर पड़ सकता है.