Advertisement
trendingPhotos/india/bihar-jharkhand/bihar2804311
photoDetails0hindi

Cricket News: अयान राज तो वैभव सूर्यवंशी से खतरनाक निकले, 327 रन में 296 तो बाउंड्री से आए

Vaibhav Suryavanshi Friend Ayan Raj: वैभव सूर्यवंशी के टैलेंट को देखकर उन्हें भविष्य का सुपरस्टार माना जा रहा है. वैभव के बचपन के दोस्त अयान राज (Ayan Raj) ने अब कदर काट दिया है. 13 साल के अयान राज ने सिर्फ 134 गेंदों पर नाबाद 327 रन बनाकर सुर्खियां बंटोरी हैं.

पारी में 22 छक्के और 41 चौके

1/6
पारी में 22 छक्के और 41 चौके

वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) के बचपन के दोस्त अयान राज (Ayan Raj) ने अब कदर काट दिया है. 13 साल के अयान राज ने सिर्फ 134 गेंदों पर नाबाद 327 रन बनाकर सुर्खियां बंटोरी हैं. उन्होंने अपनी पारी में 22 छक्के और 41 चौके लगाए हैं.

296 रन सिर्फ बाउंड्री से बटोरे

2/6
296 रन सिर्फ बाउंड्री से बटोरे

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के रहने वाले आयान राज ने मुजफ्फरपुर जिला क्रिकेट लीग में खेलते हुए नाबाद 327 रनों की पारी खेली है, जिसकी चर्चा अब हो रही है. अपनी असाधारण पारी में अयान ने 296 रन सिर्फ बाउंड्री से बटोरे.

134 गेंदों का 327 रनों की पारी

3/6
134 गेंदों का 327 रनों की पारी

इस युवा बल्लेबाज ने 134 गेंदों का 327 रनों की पारी खेली है और अपनी इस यादगार पारी में 244 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. अयान का यह प्रदर्शन वैभव सूर्यवंशी के IPL में शानदार प्रदर्शन के ठीक एक महीने बाद आया है.

वैभव के दोस्त अयान का तूफान

4/6
वैभव के दोस्त अयान का तूफान

एक ओर जहां 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने IPL से इंटरनेशनल लेवल पर अपनी पहचान बना ली है, तो वहीं अब एक अयान ने स्कूली क्रिकेट में तिहरा शतक लगाकर अपनी स्किल से क्रिकेट जगत को हिलाकर रख दिया है.

वैभव के साथ खेला क्रिकेट

5/6
वैभव के साथ खेला क्रिकेट

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, वैभव सूर्यवंशी और अयान राज एक साथ स्कूली क्रिकेट खेला करते थे. अयान राज अपने दोस्त वैभव सूर्यवंशी से प्रेरित होते हैं. दोनों की प्रतिभा से बिहार क्रिकेट की नई शुरुआत होने जा रही है.

वैभव सूर्यवंशी हैं प्रेरणास्त्रोत

6/6
वैभव सूर्यवंशी हैं प्रेरणास्त्रोत

वैभव सूर्यवंशी को लेकर अयान राज ने कहा है कि वैभव उनके अच्छे दोस्त के साथ-साथ बड़े भाई जैसे हैं. अयान के अनुसार, वह वैभव की बल्लेबाजी से काफी प्रभावित होते हैं. वैभव भाई मेरे सबसे बड़े प्रेरणास्त्रोत हैं.

;