राजद विधायक ने BJP पर साधा निशाना, कहा संघ-भाजपा मौसेरे भाई
Advertisement

राजद विधायक ने BJP पर साधा निशाना, कहा संघ-भाजपा मौसेरे भाई

आतंकी संगठन मामले में कार्रवाई के बाद निशाने पर पटना के एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो के एक बयान का मुजफ्फरपुर के बोचहां से राजद विधायक अमर पासवान ने समर्थन किया है. अमर पासवान ने कहा कि पटना SSP ने जो भी कहा वह बिल्कुल सही है और हम इसका समर्थन करते हैं.

राजद विधायक ने BJP पर साधा निशाना, कहा संघ-भाजपा मौसेरे भाई

मुजफ्फरपुर :  बिहार में NDA और UPA दलों के बीच लगातार सियासी बयानबाजी चलती रहती है. एक भी दल दूसरे पर हमला करने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. ऐसे में मुजफ्फरपुर में राजद विधायक ने भाजपा और संघ पर निशाना साधते हुए कहा कि RSS और BJP एक दूसरे के मौसेरे भाई हैं. ऐसे में अब तो तुरंत इस पर प्रतिबंध लगना चाहिए. 

राजद विधायक ने पटना SSP के विवादास्पद बयान का किया समर्थन 
दरअसल राजद विधायक ने यह बयान पटना एसएसपी के उस बयान के समर्थन में दिया जिसमें कहा गया था कि पटना से गिरफ्तार आतंकियों की मंशा संघ की तरह ही एक मुस्लिम संगठन को तैयार करने की थी. ऐसे में राजद विधायक ने पटना SSP के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि उन्होंने जो कहा उससे मैं सहमत हूं. 

बोचहां से विधायक हैं अमर पासवान जिन्होंने किया SSP के विवादास्पद बयान का समर्थन  
आतंकी संगठन मामले में कार्रवाई के बाद निशाने पर पटना के एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो के एक बयान का मुजफ्फरपुर के बोचहां से राजद विधायक अमर पासवान ने समर्थन किया है. अमर पासवान ने कहा कि पटना SSP ने जो भी कहा वह बिल्कुल सही है और हम इसका समर्थन करते हैं.

अमर पासवान ने साधा संघ और भाजपा पर निशाना 
अमर पासवान ने संघ और भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि RSS और BJP एक दूसरे के मौसेरे भाई हैं. इसके बाद उन्होंने RSS पर भी तुरंत प्रतिबन्ध लगाने की मांग तक कर डाली. उन्होंने कहा कि ऐसी शाखाएं जिससे द्वेष बनता और फैलता हो उसे फौरन बंद करने की आवश्यकता है. अमर पासवान ने कहा कि यहां पर भी नागपुर से ही सबकुछ कमांड हो रहा है. उन्होंने आगे कहा कि यहां देश और राज्यों का जो मुख्य मुद्दा है उसपर तो कोई बात ही नहीं कर रहा है. 

ये भी पढ़ें- द्रौपदी मुर्मू को झामुमो के समर्थन से कांग्रेस असहज, मिथिलेश ठाकुर ने कहा नीतिगत फैसलों के लिए नहीं है गठबंधन

अमर पासवान ने आगे कहा कि बेरोजगारी शिक्षा और स्वास्थ्य के मुद्दे पर बोलने के लिए कोई तैयार नहीं है. इससे विकास नहीं हो रहा है. वहीं पटना में पकड़े गए आतंकियों और जिनके नाम भी सामने आए हैं. उस संबंध में अमर पासवान ने कहा कि ये तो जांच का विषय है. पुलिस और विशेष टीम जांच में जुटी हुई है. आतंकवाद के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि इनका कोई जात या धर्म नहीं होता है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के दौरे के क्रम में भी उन्होंने स्वागत करने के दौरान में यह बात कह डाली. 

Trending news