Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2553637

Nalanda News: राजगीर के गर्म कुंड में आस्था की डुबकी लगाने सैलानियों की उमड़ी भीड़, 22 कुंड और 52 धाराओं का संगम है ब्रह्मकुंड

Nalanda News: अंतरराष्ट्रीय पर्यटक स्थल राजगीर में ठंड के दस्तक देते ही देश और विदेश से आने वाले सैलानियों का आना शुरू हो चुका है. दरअसल, राजगीर स्थित गरम कुंड का अपना प्राचीन महत्व है. यहां 22 कुंड और 52 धाराएं हैं.

राजगीर के गर्म कुंड में आस्था की डुबकी लगाने सैलानियों की उमड़ी भीड़
राजगीर के गर्म कुंड में आस्था की डुबकी लगाने सैलानियों की उमड़ी भीड़

नालंदाः Nalanda News: अंतरराष्ट्रीय पर्यटक स्थल राजगीर में ठंड के दस्तक देते ही देश और विदेश से आने वाले सैलानियों का आना शुरू हो चुका है. दरअसल, राजगीर स्थित गरम कुंड का अपना प्राचीन महत्व है. यहां 22 कुंड और 52 धाराएं हैं. इन सभी धाराओं में गर्म पानी निकलता है. यहां के स्थानीय पुजारी ने बताया कि राजगीर का गर्म कुंड बाहर से आने वाले सैलानियों को अपनी ओर आकर्षित करता है.

स्थानीय पुजारी ने बताया कि इस गर्म कुंड में स्नान करने से गठिया चर्म रोग जोड़ों का दर्द बाता लकवा जैसी बीमारियां दूर हो जाती है. स्थानीय पुजारी ने आगे बताया कि राजगीर राजा बसु की धरती है. सप्त धारा में स्नान करने के बाद श्रद्धालु ब्रह्म कुंड में स्नान करते हैं. वामन कुंड का संगम ब्रह्म कुंड को बताया गया है. यहां बिहार झारखंड बंगाल उड़ीसा महाराष्ट्र के अलावे विदेश से भी सैलानी पहुंचते हैं. 

यह भी पढ़ें- कटघरे में जस्टिस सिस्टम: 9 फर्जी मुकदमे, 120 तारीखें, 40 बार पेशी और 80 हजार के मेंटिनेंस के आदेश ने तो कहर बरपा दिया

Add Zee News as a Preferred Source

प्राचीन इतिहास में उल्लेख है कि राजगीर का पुराना नाम पशुपतिपुर था. ब्रह्मा जी के पुत्र राजा बसु ने राजगीर को सतयुग में निर्माण किया था. उनके द्वारा 33 कोटी देवी देवताओं का आमंत्रण करके इस पावन धरती पर बुलाने का काम किया था. लेकिन उनकी इच्छा को पूर्ति नहीं करने के कारण भगवान ब्रह्मा जी के आशीर्वाद से 12 वर्षों तक यहां तो किया. जिससे 22 कुंड 52 धाराओं का निर्माण हुआ.
इनपुट- ऋषिकेश कुमार 

यह भी पढ़ें- BPSC Exam: बीपीएससी 70वीं प्रीलिम्स की परीक्षा में शामिल होने वालों के लिए जरूरी जानकारी, आपकी एक गलती कर सकती है साल खराब

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news