Nishant Kumar News: दावा किया जा रहा है कि निशांत कुमार आगामी बिहार विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. जेडीयू के कई विधायकों ने उनके लिए अपनी सीट छोड़ने का ऑफर किया है. अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी नेता और जेडीयू सांसद कौशलेंद्र कुमार ने निशांत कुमार के चुनाव लड़ने को लेकर बड़ा दावा किया है.
निशांत कुमार किस विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे, जेडीयू सांसद कौशलेंद्र ने इसका भी खुलासा किया है. कौशलेंद्र ने कहा कि निशांत कुमार अगर राजनीति में आते हैं तो इससे हमलोग काफी खुश होंगे.
जेडीयू सांसद कौशलेंद्र कुमार ने कहा कि निशांत इस्लामपुर से चुनाव लड़ने की मांग उठ रही है. अगर निशांत चुनाव लड़ते हैं तो नालंदा के लोग उन्हें जरूर जिताएंगे. उन्होंने सीएम नीतीश से इसके लिए अपील की है.
जेडीयू सांसद ने सीएम नीतीश कुमार से आग्रह किया है कि निशांत कुमार को इस्लामपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने का मौका दिया जाए. उनका कहना है कि निशांत कुमार को जनता जीत का ताज पहनाकर ही भेजेगी.
कौशलेंद्र कुमार ने कहा कि निशांत में वह क्षमता है. कम बोलना और केवल बात का जवाब देना उन्हें आता है. वह लोगों का आदर करना जानते हैं. अन्य नेताओं के बच्चों में ऐसा देखने को नहीं मिलता है.
जेडीयू सांसद कौशलेंद्र कुमार की मांग का समर्थन करते हुए जेडीयू विधायक विनय चौधरी ने भी मांग की है कि निशांत बिहार की राजनीति में सक्रिय भूमिका निभाएं और अपने पिता की तरह बिहार को आगे बढ़ाएं.
विनय चौधरी ने कहा कि निशांत राजनीति में आएं और राज्य की सेवा करें. नालंदा ही नहीं, बल्कि कहीं भी निशांत चुनाव लड़ेंगे तो जनता उन्हें जीत का सर्टिफिकेट देगी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री से हम सबकी यही मांग है.
बता दें कि निशांत कुमार के चुनाव लड़ने को लेकर तरह-तरह की चर्चा आए दिन होती रहती है लेकिन निशांत कुमार ने कभी इसपर सहमति अबतक नहीं जताई है. पार्टी की ओर से भी कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़