Bihar News: नवादा के अमीपुर गांव के मिथुन कुमार ने ड्रीम-11 में राजस्थान और पंजाब की टीम बनाकर 4 करोड़ रुपये जीत लिए. वह पिछले 7 वर्षों से ड्रीम-11 में पैसे लगा रहा था.
Trending Photos
नवादा: कहते हैं न कि ऊपर वाला जब भी देता है छप्पर फाड़ कर देता है और ऐसा देता है कि रातों रात किसी की किस्मत बदल जाती है. कुछ ऐसा ही हुआ बिहार के एक मजदूर के साथ. जिसकी किस्मत ऐसी बदलती है कि जो इंसान कल तक ईंट भट्ठे पर मजदूरी करने का काम करता था आज वो करोड़पति बन गया है. वो भी 1,2 या 3 नहीं बल्कि पूरे 4 करोड़ जीतकर. जी हां बिहार के नवादा जिले में एक मजदूर की किस्मत ड्रीम-11 गेम ने बदल दी है.
नवादा के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अमीपुर गांव के मिथुन कुमार ने राजस्थान और पंजाब की टीम बनाकर 4 करोड़ रुपए जीत लिए हैं. जिसके बाद पूरे परिवार में खुशी का माहौल है. आलम ये है कि उसके आस पास के लोगों को जब उसके करोड़पति बनने के बारे में पता चला तो लड़के को घर से हटाना पड़ा. बताया जा रहा है कि मिथुन पिछले 7 सालों से ड्रीम-11 में पैसे लगा रहा था. वह ईंट भट्ठे पर मजदूरी करने का काम करता था और कभी कभी ट्रक पर भी काम करता था. मिथुन के पिता का देहांत 15 साल पहले हो गया था. उनकी मां मनजरिया देवी ने कठिन परिश्रम से परिवार का पालन-पोषण किया.
ये भी पढ़ें- पाकिस्तान की तबाही जरूरी, तिरंगा यात्रा में बोले गिरिराज सिंह
बेटे के करोड़पति बनने के बाद मां मनजरिया देवी ने बताया कि वह अपने छोटे बेटे मिथुन का विरोध करती थी. क्योंकि वह अपनी कमाई जुए में लगा देता था. लेकिन सोमवार को जब उन्हें पता चला कि बेटे ने 4 करोड़ रुपए जीत लिए हैं, तो परिवार की सारी परेशानियां दूर हो गईं. मिथुन अभी किसी से बात नहीं कर रहा है. उसका बैंक अकाउंट भी ठीक से नहीं है, जिसे सही कराने के लिए वह बैंक गया है. गरीब परिवार से होने के कारण उन्हें इतनी बड़ी रकम की सुरक्षा की चिंता है. परिवार के सदस्यों का कहना है कि 4 करोड़ रुपए बहुत बड़ी रकम है और इसकी जानकारी कई लोगों को मिल जाने से उन्हें डर लग रहा है.
इनपुट- यशवन्त सिन्हा
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!