Nawada Accident: बिहार के नवादा जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है, जहां मां के लिए समोसा लेने गए एक 25 वर्षीय युवक को पिकअप ने कुचल दिया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना से पूरे इलाके में सन्नाटा पसर गया है.
Trending Photos
Nawada Accident: बिहार के नवादा में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है, जिससे 25 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई. यह घटना अकबरपुर हट के पास हुई. मृतक की पहचान अनुज मिश्रा के पुत्र राजू कुमार के रूप में हुई है. दरअसल, राजू प्राइवेट नौकरी करता था. वह काम से घर लौटा था, तभी उसकी मां ने समोसा खाने की इच्छा जताई थी. राजू समोसा लेने बाजार जा रहा था, इसी दौरान तेज रफ्तार पिकअप ने उसे टक्कर मार दिया. टक्कर के बाद गाड़ी ने उसे कुचल दिया. जिससे राजू की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक के भाई गुड्डू कुमार ने बताया कि राजू परिवार का एकमात्र कमाने वाला सदस्य था. वह अपने माता-पिता और परिवार का भरण-पोषण करता था. घटना के बाद पूरा परिवार सदमे में है. मृतक की मां का रो-रोकर बुरा हाल है.
ये भी पढ़ें: मोतिहारी में होली मिलन समारोह की धूम, रंग-गुलाल में सराबोर हो गए लोग
घटना की सूचना मिलते ही अकबरपुर थाना प्रभारी पंकज कुमार सैनी और एएसआई नवनीत कुमार पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस ने दुर्घटना में शामिल गाड़ी को जब्त कर थाने ले आई है. हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस मामले की जांच और फरार चालक के तलाश में जुटी है.
ये भी पढ़ें: होली और रमजान पर किया हुड़दंग तो खैर नहीं! पुलिस ने कर ली एक्शन की तैयारी
बता दें कि बीती रात नालंदा जिले में एक और भीषम सड़क दुर्घटना हुआ, जिसमें दो लोगों की मौत और 3 गंभीर रूप से घायल हो गए. दरअसल, चंडी थाना क्षेत्र के नरसंडा तेलमर मुख्य मार्ग पर भेड़िया गावं के समीप आगे से जा रही हाइवा ट्रक ने अचानक ब्रेक लगा दिया, जिस कारण कार ने ट्रक के पीछे से जबरदस्त ठोकर मारी और वो ट्रक में घुस गई. इस घटना में कार सवार चाचा-भतीजे की मौत हो गई. वहीं, हादसे में तीन अन्य कार सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गए. मृतकों की पहचान पटना जिले के रुकनपुरा गांव निवासी राहुल कुमार और नंद किशोर सिंह के रूप में हुई हैं, जो रुकनपुरा गांव से होली पर्व को लेकर कार से गया जिला के अतरीसराय जा रहे थे.
इनपुट - यशवंत सिन्हा के साथ
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!