वैशाली में नक्सलियों से मुठभेड़ में एक नक्सली घायल, पुलिस ने किया गिरफ्तार
Advertisement

वैशाली में नक्सलियों से मुठभेड़ में एक नक्सली घायल, पुलिस ने किया गिरफ्तार

बिहार के वैशाली जिले के महनार थाना क्षेत्र में सोमवार को पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक नक्सली घायल हो गया.

वैशाली में नक्सलियों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई. (प्रतीकात्मक फोटो)

हाजीपुरः बिहार के वैशाली जिले के महनार थाना क्षेत्र में सोमवार को पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक नक्सली घायल हो गया, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि प्रतिबंधित नक्सली संगठन भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के कई नक्सली समरस्तपुर महिंदवाला गांव में इकट्ठा हुए हैं. 

इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने गांव की घेरेबंदी की. पुलिस को देखते ही नक्सलियों ने गोलीबारी प्रारंभ कर दी. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की. पुलिस के बढ़ते दबाव के बाद अन्य नक्सली फरार हो गए, परंतु पुलिस की गोली से एक नक्सली घायल हो गया.

वैशाली के पुलिस अधीक्षक मानवजीत सिंह ढिल्लो ने कहा, "घायल नक्सली को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसकी पहचान चांदस्थान गांव निवासी मोहम्मद एजाज के रूप में की गई है. घायल नक्सली को पुलिस अभिरक्षा में इलाज के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है."

उन्होंने बताया कि पुलिस फरार नक्सलियों के खिलाफ छापेमारी अभियान चला रही है. 

(इनपुटः आईएएनएस)