लखीसराय: नक्सलियों ने की दो लोगों की हत्या, हुए फरार
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar564673

लखीसराय: नक्सलियों ने की दो लोगों की हत्या, हुए फरार

घटना को अंजाम देने के बाद सभी पास के ही जंगल की ओर चले गए. मृतक छोटू कुमार भलुई ग्राम पंचायत के मुखिया गणेश रजक का ड्राइवर था और दोनों वहां मुखिया की गाड़ी से ही आए थे.

 घटना को अंजाम देने के बाद सभी पास के ही जंगल की ओर चले गए.
घटना को अंजाम देने के बाद सभी पास के ही जंगल की ओर चले गए.

लखीसराय: बिहार के लखीसराय जिले के चानन थाना क्षेत्र में सोमवार को नक्सलियों ने दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी और उसके बाद वे फरार हो गए.

 पुलिस के मुताबिक, निमियांटांड के रहने वाले मदन यादव और भलुई गांव के छोटू मननपुर महादलित टोला मुख्य सड़क पर स्थित एक चाय-नाश्ते की दुकान पर सोमवार को चाय पी रहे थे. इसी दौरान नक्सलियों की एक समूह ने दोनों को घेर कर गोली मार दी, जिससे घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गई. 

 

घटना को अंजाम देने के बाद सभी पास के ही जंगल की ओर चले गए. मृतक छोटू कुमार भलुई ग्राम पंचायत के मुखिया गणेश रजक का ड्राइवर था और दोनों वहां मुखिया की गाड़ी से ही आए थे.

लखीसराय के सहायक पुलिस अधीक्षक (अभियान) पवन उपाध्याय ने बताया, 'प्रथम दृष्ट्या लगता है कि घटना को नक्सलियों ने अत्याधुनिक हथियार से अंजाम दिया है. हत्या का कारण फिलहाल पता नहीं चल सका है. आगे जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.' उन्होंने कहा कि नक्सलियों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. (इनपुट: IANS से भी)

;