बिहार में नीतीश कुमार को मिला ताज, NDA को बहुमत, RJD बनी सबसे बड़ी पार्टी
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar783698

बिहार में नीतीश कुमार को मिला ताज, NDA को बहुमत, RJD बनी सबसे बड़ी पार्टी

 महागठबंधन के अलावा थर्ड फ्रंट यानी ग्रैंड डेमोक्रेटिक सेक्युलर फ्रंट पर टिकी थी. हर किसी को लग रहा था शायद सीमांचल में थर्ड फ्रंट कमाल कर सकती है. 

बिहार में एनडीए को बहुमत मिला है. (फाइल फोटो)

पटना: बिहार में सभी 243 विधानसभा सीटों के परिणाम आ चुके हैं. मतों की गिनती देर रात खत्म हो गई है. राज्य की जनता ने एक बार फिर नीतीश कुमार को सत्ता की चाभी दी है. चुनाव आयोग ने वेबसाइट पर पूरी जानकारी दी है. 

बिहार चुनाव (Bihar Assembly Election 2020) में एनडीए (NDA) को 125 सीटें मिली हैं. वहीं, महागठबंधन को 115 सीटें मिली है. पार्टीवाइज प्रदर्शन की बात करें तो बीजेपी को 74 सीटों, जेडीयू को 43 सीटें, वीआईपी को 4, हम को 4, आरजेडी को 75, कांग्रेस को 19, सीपीआई (एम-एल) को 12, सीपीआई को 2, एआईएमआईएम को 5, बीएसपी को 1, एलजेपी को एक और एक निर्दलीय उम्मीदवार को जीत मिली है. 

बिहार में मतों की गणना मंगलवार सुबह 8 बजे शुरू हुई थी जो बुधवार सुबह 4 बजे तक चली. कल से आ रहे शुरुआती रुझानों में कभी एनडीए को कभी महागठबंधन को बढ़त मिल रही थी. लेकिन आखिरकार नतीजे एनडीए के पक्ष में आए हैं. 

मंगलवार देर शाम आरजेडी ने नीतीश कुमार और सुशील मोदी पर धांधली का भी आरोप लगाया है. आरजेडी के ट्विटर हैंडल से आरजेडी ने ट्वीट किया है कि 119 सीट जीतने के बाद टीवी पर 109 दिखाया जा रहा है. नीतीश कुमार सभी अधिकारियों को फ़ोन कर धांधली करवा रहे हैं. फ़ाइनल रिज़ल्ट आने और बधाई देने के अब अधिकारी अचानक कह रहे है कि आप हार गए हैं.

चुनाव आयोग ने आरजेडी के इन आरोपों पर सफाई भी दी है. उप निर्वाचन आयुक्त चंद्र भूषण ने एक प्रेसवार्ता में कहा कि ट्वीट की गई सूची आयोग के संज्ञान में है. निर्वाचन क्षेत्रों के परिणाम और रुझान निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं. उन्होंने कहा, "रात 10 बजे हम यहां मौजूद हैं। 146 सीटों के नतीजे घोषित किए जा चुके हैं। 97 सीटों के रुझान उपलब्ध हैं। तथ्यपूर्ण स्थिति उपलब्ध है, जो कोई देखना चाहे, देख सकता है."

पीएम नरेंद्र मोदी ने भी बिहार चुनाव पर देर रात ट्वीट किया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा- बिहार में जनता-जनार्दन के आशीर्वाद से लोकतंत्र ने एक बार फिर विजय प्राप्त की है. बीजेपी के साथ एनडीए के सभी कार्यकर्ताओं ने जिस संकल्प-समर्पण भाव के साथ कार्य किया, वह अभिभूत करने वाला है. मैं कार्यकर्ताओं को बधाई देता हूं और बिहार की जनता के प्रति हृदय से आभार प्रकट करता हूं.

हालांकि, नीतीश कुमार या जेडीयू के किसी भी नेता ने अब तक नतीजों पर किसी तरह का ट्वीट नहीं किया है. उम्मीद की जा रही है कि आज नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव नतीजों पर अपनी प्रतिक्रिया देंगे.