चक्रधरपुर रेल मंडल के नए DRM ने संभाला पदभार, बोले- ' जल्द 160 की रफ्तार से दौड़ेगी ट्रेन'
Advertisement

चक्रधरपुर रेल मंडल के नए DRM ने संभाला पदभार, बोले- ' जल्द 160 की रफ्तार से दौड़ेगी ट्रेन'

डीआरएम ने आम जनता से रेलवे की बेहतरी के लिए सुझाव भी मांगे हैं. उन्होंने कहा कि बेहतर सुझावों पर रेल मंडल जरूर विचार करेगा और उसे धरातल पर भी उतारा जाएगा.

नए डीआरएम ने संभाला पदभार. (फाइल फोटो)

चाईबासा: चक्रधरपुर रेल मंडल के नये डीआरएम (DRM) विजय कुमार साहू ने पदभार ग्रहण कर लिया है. नये डीआरएम ने पदभार ग्रहण करते ही अपनी प्राथमिकतायें गिनानी शुरू कर दी है. उन्होंने साफ कर दिया है कि मानव सेवा ही उनका लक्ष्य है. साथ ही रेलवे की सेवा हर आम आदमी को मिले इसको लेकर वह प्रयासरत रहेंगे. डीआरएम ने कहा कि रेलवे आम जनता की संपत्ति है.

उन्होंने कहा कि समय का अनुपालन करना उनकी सबसे पहली प्राथमिकता होगी. वहीं, माल ढुलाई को लेकर कहा कि रेलवे को नुकसान न हो इसका भी लोडिंगकर्ता ख्याल रखें. चक्रधरपुर रेल मंडल में अगले आठ महीने में सभी रेल खंडों पर तीसरी लाइन बनकर तैयार हो जाएगी, जिसके बाद मंडल की क्षमता दोगुनी हो जाएगी.

डीआरएम ने आम जनता से रेलवे की बेहतरी के लिए सुझाव भी मांगे हैं. उन्होंने कहा कि बेहतर सुझावों पर रेल मंडल जरूर विचार करेगा और उसे धरातल पर भी उतारा जाएगा.

डीआरएम ने कहा कि रेलवे ट्रेनों की रफ्तार बढ़ा रही है. आने वाले आठ महीने में हावड़ा-मुंबई मुख्य रेल मार्ग पर 160 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ़्तार से ट्रेनों का परिचालन होगा. उन्होंने आम लोगों से इसके मद्देनजर रेल फाटक पार करने के दौरान सावधानी बरतने और रेलवे को सहयोग करने की अपील की है.

डीआरएम ने कहा कि रेल यात्री टिकट नहीं खरीदते, बल्कि रेलवे के विकास के लिए अपना अंशदान देते हैं. जितना ज्यादा अंशदान उन्हें मिलेगा, उसका पूरा उपयोग कर रेल यात्रियों को बेहतर सुविधा देकर उसे वापस करने में किया जाएगा.