दरभंगा से जल्द शुरू होगी हवाई सेवा, रनवे का टेंडर जारी
Advertisement

दरभंगा से जल्द शुरू होगी हवाई सेवा, रनवे का टेंडर जारी

अब दरभंगा के लोग अपने शहर से कर सकेंगे हवाई यात्रा. खास बात यह है कि यह दिसंबर तक शुरु हो जाएगा.

जेडीयू विधान पार्षद और महासचिव संजय कुमार झा ने सोशल मीडिया के जरिए इसकी सूचना दी (फोटो साभार: संजय झा/Facebook)

दरभंगाएयरपोर्ट ऑथरिटी ऑफ इंडिया ने शनिवार को दरभंगा एयरपोर्ट के रनवे के निर्माण के लिए टेंडर जारी किया गया है. दरभंगा में इस सिलसिले में एयरपोर्ट ऑथरिटी ऑफ इंडिया के चेयरमैन गुरुप्रसाद मोहपात्रा, बिहार के रेजिडेंट कमिश्नर विपिन कुमार और अन्य पदाधिकारियों की बैठक हुई थी. टेंडर के अनुसार अगले पांच महीने में रनवे के काम को पूरा करना होगा. 

इस बात की जानकारी जेडीयू के विधान पार्षद और राष्ट्रीय महासचिव संजय झा ने सोशल मीडिया के जरिए दी. उन्होंने कहा कि 'आप सभी को यह जानकारी देना चाहता हूं कि एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने आज दरभंगा एयरपोर्ट के रनवे के जीर्णोद्धार के लिए टेंडर जारी कर दिया है। टेंडर के मुताबिक अगले पांच महीने में इस काम को पूरा करना है.'

साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि दरभंगा में अस्थाई टर्मिनल का भी निर्माण होगा ताकि उड़ान सेवा का काम बाधित ना हो. साथ ही उन्होंने ये बताया कि 'अब एयरफोर्स ने भी एयरपोर्ट अथॉरिटी को काम सौंप दिया है। रनवे जीर्णोद्धार होने के बाद 180 सीटर प्लेन और उससे अधिक क्षमता वाला प्लेन भी दरभंगा एयरपोर्ट पर लैंड कर पाएगा.'

 

गौरतलब है कि दरभंगा में एयरपोर्ट की बात भारत सरकार के उड़ान योजना से संबंधित है. नरेंद्र मोदी सरकार ने क्षेत्रीय एयरपोर्ट को बढ़ावा देने के लिए 2016 में उड़ान स्कीम को लॉन्च किया था. केंद्र सरकार ने बिहार सरकार से पूछा था कि इस योजना में वे किसी दो जगह का नाम सुझाएं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दरभंगा और पूर्णिया में एयरपोर्ट बनाए जाने की बात कही थी और अब जल्द ही दरभंगा से लोग उड़ान सेवा का लाभ उठा पाएंगे