पटना: नवनिर्वाचित विधायकों का शपथ ग्रहण आज, CM नीतीश रहेंगे मौजूद
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar591141

पटना: नवनिर्वाचित विधायकों का शपथ ग्रहण आज, CM नीतीश रहेंगे मौजूद

सभी जीते पांचों विधायकों को विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी के कक्ष में शपथ दिलाई जाएगी. जबकि दोपहर 12.30 बजे शपथ ग्रहण समारोह होगा.

विधानसभा अध्यक्ष के कक्ष में होगा शपथ ग्रहण समारोह. (फाइल फोटो)

पटना: बिहार में हुए उपचुनाव में जीते नवनिर्वाचित विधायकगण आज राजधानी पटना में विधानसभा में शपथ लेंगे. विधायकों के शपथ ग्रहण को लेकर तैयारियां पूरी हो गई है.

सभी जीते पांचों विधायकों को विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी के कक्ष में शपथ दिलाई जाएगी. जानकारी के मुताबिक, दोपहर 12.30 बजे शपथ ग्रहण समारोह होगा.

विधायकों के शपथग्रहण में जनता दल यूनाइटेड (JDU) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) समेत कई नेता शामिल होंगे.

आपको बता दें कि बीते 21 अक्टूबर को बिहार की 5 विधानसभा और एक लोकसभा सीटों पर उपचुनाव हुआ था. जहां पर उपचुनाव हुआ था उसमें- नाथनगर, सिमरी बख्तियारपुर, बेलहर, दरौंदा और किशनगंज की सीट शामिल है.

इस उपचुनाव में आरजेडी (RJD)- 2, जेडीयू- 1, एआईएमआईएम (AIMIM)-1 और एक सीट पर निर्दलीय को जीत मिली थी.