मुफ्त कोरोना वैक्सीन, 20 लाख रोजगार, चुनावी वादे को बिहार कैबिनेट में मिली मंजूरी
Advertisement

मुफ्त कोरोना वैक्सीन, 20 लाख रोजगार, चुनावी वादे को बिहार कैबिनेट में मिली मंजूरी

कैबिनेट बैठक में अगले 5 सालों में रोजगार वितरण करने के कई संसाधनों पर मुहर लगी. साथ ही बीजेपी का वादा बिहार में मुफ्त कोरोना टीका वितरण पर भी मुहर लग गई.

नीतीश कैबिनेट ने 15 एजेंडों पर लगाई मुहर. (फाइल फोटो)

पटना: बिहार कैबिनेट की बैठक मंगलवार को हुई. बैठक मुखयमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई. इस दौरान कुल 15 एजेंडों पर मुहर लगी. कैबिनेट बैठक में चुनावी वादों को पूरा करने की तस्वीर दिखी. कैबिनेट बैठक में अगले 5 सालों में रोजगार वितरण करने के कई संसाधनों पर मुहर लगी. साथ ही बीजेपी का वादा बिहार में मुफ्त कोरोना टीका वितरण पर भी मुहर लग गई.

    यहां जानिए कैबिनेट ने किन-किन एजेंडों पर मुहर लगाई-

  • 20 लाख रोजगार का सृजन होगा.
  • मुफ्त कोरोना टीका का वितरण किया जाएगा.
  • आईटीआई एवं पॉलिटेक्निक संस्थानों में ट्रेनिंग गुणवत्ता बढ़ाने के लिए सेंटर बनेगा.
  • स्किल डेवलपमेंट एवं उद्यमिता पर विशेष बल दिया जाएगा
  • तकनीकी शिक्षा को हिंदी भाषा से जोड़ा जाएगा.
  • युवाओं को व्यवसाय से जोड़ने के लिए पांच लाख तक का अनुदान मिलेगा.
  • अनुदान पर 50 परसेंट का सब्सिडी मिलेगी.
  • अविवाहित महिलाओं को इंटर पास होने पर 25000 और ग्रेजुएशन पास करने पर 50000  रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी.
  • सभी शहरों में बुजुर्ग लोगों के लिए बहुमंजिला इमारत बनेंगे.
  • हृदय में छेद के साथ जन्मे बच्चों के लिए निशुल्क उपचार होगा.
  • कोर्ट की सुनवाई के लिए रूल्स फॉर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सॉर्ट कोड की मंजूरी दी गई है.
  • हेमंत कुमार श्रीवास्तव को राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष बनाया गया है.
  • कंसोलिडेटेड सीकिंग फंड स्कीम को 1 अप्रैल 2020 से मार्च 2022 तक रोकने की स्वीकृति.