बिहार: शिक्षकों को नीतीश सरकार का कड़ा संदेश, मैट्रिक परीक्षा के बीच हड़ताल पर होगी कार्रवाई
Advertisement

बिहार: शिक्षकों को नीतीश सरकार का कड़ा संदेश, मैट्रिक परीक्षा के बीच हड़ताल पर होगी कार्रवाई

पंचायती राज प्रधान सचिव ने सभी डीएम को पत्र लिख इस बात के निर्देश दिए हैं. शिक्षक संघ के नेताओं को भी चेतावनी दी गई है. ड्यूटी पर आने वाले शिक्षकों को यदि वो डराएंगे तो कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी.

हड़ताल की तैयारी में जुटे नियोजित शिक्षकों को नीतीश सरकार ने कड़ा संदेश दिया है.(फाइल फोटो)

पटना: हड़ताल की तैयारी में जुटे नियोजित शिक्षकों को नीतीश सरकार ने कड़ा संदेश दिया है. सरकार ने कहा है जो भी शिक्षक मैट्रिक परीक्षा में बाधा डालेगा या अपनी ड्यूटी नहीं निभाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी और उसे बर्खास्त भी किया जा सकता है.

पंचायती राज प्रधान सचिव ने सभी डीएम को पत्र लिख इस बात के निर्देश दिए हैं. शिक्षक संघ के नेताओं को भी चेतावनी दी गई है. ड्यूटी पर आने वाले शिक्षकों को यदि वो डराएंगे तो कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी.

17 फरवरी से बिहार में मैट्रिक की परीक्षा शुरू हो रही है. नियोजित शिक्षकों ने 17 फरवरी से ही हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है. वो सरकार से राज्यकर्मी का दर्जा और समान वेतन की मांग कर रहे हैं.

अगर वाकई शिक्षक 17 फरवरी से हड़ताल पर जाते हैं तो मैट्रिक की परीक्षा में परेशानी हो सकती है. हालांकि अब नीतीश सरकार के कड़े निर्देश के बाद शिक्षक आखिरकार अगले दो दिनों में क्या फैसला लेंगे ये देखने वाली बात होगी.