नीतीश कुमार ने शराब बंदी में जन भागीदारी की दी सलाह, विपक्ष ने कहा- CM गांव में झगड़ा लगवाएंगे.
Advertisement

नीतीश कुमार ने शराब बंदी में जन भागीदारी की दी सलाह, विपक्ष ने कहा- CM गांव में झगड़ा लगवाएंगे.

Patna:BJP विधायक संजीव चौरसिया ने कहा, 'नीतीश कुमार ने बिल्कुल सही कहा है, जनसहयोग से शराब तस्करी पर रोक लगेगी. पुलिस भी अपने तरीके से काम कर रही है और अब पब्लिक का भी सहयोग लिया जाए तो शराब तस्करी की घटनाओं पर रोक लगेगी.  

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार. (फाइल फोटो)

Patna: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शराब माफियाओं पर लगाम लगाने के लिए सलाह दी है. उन्होंने कहा कि जनसहयोग से शराब तस्करी पर लगाम लगेगी. नीतीश कुमार की इस सलाह पर कांग्रेस विधायक आनन्द शंकर ने बड़ा बयान दिया और कहा, 'नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की सलाह अच्छी है, लेकिन जब आम आदमी पुलिस को शराब को सूचना देता है तो पुलिस ही उसे परेशान करती है. औरंगाबाद (Aurangabad) में BJP के मंडल अध्यक्ष ने पुलिस को शराब को सूचना दी लेकिन पुलिस ने मंडल अध्यक्ष को ही गिरफ्तार कर लिया. जब पुलिस ही शराब माफियाओं से मिली है तो तस्करी कैसे रुकेगी.'

BJP विधायक संजीव चौरसिया ने कहा, 'नीतीश कुमार ने बिल्कुल सही कहा है, जनसहयोग से शराब तस्करी पर रोक लगेगी. पुलिस भी अपने तरीके से काम कर रही है और अब पब्लिक का भी सहयोग लिया जाए तो शराब तस्करी की घटनाओं पर रोक लगेगी.

ये भी पढ़े-Jail Manual Violation: लालू यादव मामले में 5 मार्च को होगी सुनवाई, जानिए आज कोर्ट में क्या हुआ

मंत्री मदन सहनी ने कहा, 'CM की सलाह अच्छी है और शराबबंदी के लिए जो प्रयास किए जा सकते हैं वो किए जा रहे पर सामूहिक प्रयास भी जरूरी है. कांग्रेस के विधायकों ने भी शराबबंदी की शपथ ली थी और उनके विधायक ही शराब चालू करने की सलाह दे रहे.'

माले विधायक सुदामा प्रसाद ने कहा कि नीतीश कुमार अब गांव-गांव में झगड़ा लगवाएंगे. जो काम पुलिस प्रसाशन का है उसमें आमलोगों को शामिल करने से विवाद बढ़ेगा.

ये भी पढ़े-Bihar में बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए 370 करोड़ मंजूर, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय बोले-6 सदर अस्पताल बनेंगे

BJP विधायक नीतीश मिश्रा ने कहा, 'निजी लोगो की भागीदारी का मतलब ये कतई नहीं को पुलिस फेल हो गई है बल्कि सबकी भागीदारी से ही मुहिम सफल होगी. BJP विधायक ज्ञानेंद्र ज्ञानू ने कहा, 'पुलिस की मिलीभगत के कारण ही शराब बंदी सफल नहीं हो रही. मुख्यमंत्री की सोच अच्छी है लेकिन सिस्टम में कमियां हैं.