मानसून सत्र में पेश किया जाएगा 19,771 करोड़ रुपये का पहला अनुपूरक बजट
Advertisement

मानसून सत्र में पेश किया जाएगा 19,771 करोड़ रुपये का पहला अनुपूरक बजट

 बिहार विधानसभा के मानसून सत्र में नीतीश सरकार 19,771 करोड़ का पहला अनुपूरक बजट पेश करेगी. 

कैबिनेट की विशेष बैठक में वित्तीय प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है. (फाइल फोटो)

पटनाः बिहार विधानसभा के मानसून सत्र में नीतीश सरकार 19,771 करोड़ का पहला अनुपूरक बजट पेश करेगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को कैबिनेट की विशेष बैठक बलाई गई थी. बैठक में वित्तीय विभाग के प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी गई है. जिसके तहत अनुपूरक बजट में 19,771 करोड़ रुपये का बजट पास कराया जाएगा.

पहले अनुपूरक बजट के राशि पर मुहर लगने के बाद कुल बजट 1,76,000 करोड़ रुपये का हो गया है. अनुपूरक बजट में आक्समिक निधि को बढ़ाकर 7 हजार करोड़ रुपये किया जा रहा है. हालांकि बाढ़ राहत के लिए 4 हजार करोड़ रुपये दिए जाएंगे. इसके अलावा अन्य विभागों के लिए भी योजना आकार में बढ़ोत्तर की जाएगी.

वहीं, नियोजित शिक्षकों को वेतन देने के लिए भी 1,282 करोड़ रुपये की राशि पेश की जाएगी.

विशेष कैबिनेट में इन अहम प्रस्तावों पर लगाई गई मुहर

पहले अनुपूरक बजट 19 हजार 771 करोड़ पर मुहर

स्थापना मद में 13 हजार 914 करोड़ की राशि

वार्षिक स्कीम मद में 5 हजार 849 करोड़ की राशि

नियोजित शिक्षकों के वेतन के लिए अनुपूरक बजट में 1 हजार 282 करोड़ की राशि

आकस्मिकता निधि में भी 6 हजार 729 करोड़ की राशि

मुख्यमंत्री बालिका प्रोतसाहन स्नातक में 300 करोड़ इंटरमीडिएट मद में 250 करोड़ की राशि

सामाजिक पेंशन के लिए 1112 करोड़ रुपये

स्वच्छ भारत के लिए 788 करोड़ की राशि

आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए 562 करोड़ की राशि

स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के लिए 492 करोड़ की राशि

दीघा रेल लाइन के लिए 222 करोड़ की राशि

प्राकृतिक आपदा के लिए 2443 करोड़ की राशि

बिजली के लिए 1185 करोड़ की राशि