सीएम नीतीश कुमार ने ‘मिशन शक्ति’ की सफलता पर डीआरडीओ-वैज्ञानिकों को दी बधाई
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ‘मिशन शक्ति’ की सफलता पर बुधवार को डीआरडीओ एवं इस अभियान से जुड़े सभी वैज्ञानिकों की प्रशंसा करते हुये उन्हें बधाई दी है.
Trending Photos
)
पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ‘मिशन शक्ति’ की सफलता पर बुधवार को डीआरडीओ एवं इस अभियान से जुड़े सभी वैज्ञानिकों की प्रशंसा करते हुये उन्हें बधाई दी है.
मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, नीतीश ने ‘मिशन शक्ति’ की सफलता पर डीआरडीओ एवं ‘मिशन शक्ति’ से जुड़े सभी वैज्ञानिकों की प्रशंसा करते हुये उन्हें बधाई दी है.
उन्होंने ‘मिशन शक्ति’ की सफलता के फलस्वरूप विश्व की अंतरिक्ष महाशक्तियों के क्लब में भारत के शामिल होने पर प्रसन्नता व्यक्त की. अब तक रूस, अमेरिका और चीन के पास ही यह क्षमता थी.
नीतीश ने कहा कि ‘मिशन शक्ति’ भविष्य में देश की सुरक्षा के दृष्टिकोण से अहम है. उन्होंने कहा कि ‘मिशन शक्ति’ की सफलता डीआरडीओ एवं वैज्ञानिकों की कड़ी मेहनत का नतीजा है, जिसके लिये वे बधाई के पात्र हैं. ‘‘मेरी शुभकामनायें उनके साथ हैं. पूरे देश को उन पर गर्व है.’’
More Stories