कोरोना को लेकर नीतीश सरकार सतर्क, 25 जून से बांटे जाएंगे राशन कार्ड: सूचना सचिव
Advertisement

कोरोना को लेकर नीतीश सरकार सतर्क, 25 जून से बांटे जाएंगे राशन कार्ड: सूचना सचिव

अनुपम कुमार ने कहा कि, जो भी राशन कार्डधारी परिवार हैं, उनको सरकार की तरफ से 1,000 रुपए की सहायता राशि एवं खाद्यान्न उपलब्ध कराया जा रहा है.

कोविड संक्रमण की वर्तमान स्थिति को लेकर सरकार के तरफ से लगातार कार्रवाई की जा रही है. (फाइल फोटो)

पटना: सूचना एवं जन-संपर्क सचिव अनुपम कुमार ने बताया कि, कोविड संक्रमण की वर्तमान स्थिति को लेकर सरकार के तरफ से लगातार कार्रवाई की जा रही है. मुख्यमंत्री द्वारा प्रतिदिन इसकी समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए जाते हैं. मुख्य सचिव द्वारा पदाधिकारियों के साथ क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में उसके अनुपालन हेतु कार्रवाई की जाती है.

CM ने कोविड ट्रीटमेंट सेंटर का निरीक्षण किया
अनुपम कुमार ने कहा कि, शुक्रवार को मुख्यमंत्री ने पाटलिपुत्र खेल परिसर पहुंचकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा तैयार किया गया 100 बेडेड कोविड ट्रीटमेंट सेंटर का निरीक्षण किया. कोविड ट्रीटमेंट सेंटर का निरीक्षण के क्रम में, माननीय मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी एवं अन्य अधिकारियों को सेंटर में सभी समुचित व्यवस्था उपलब्ध कराए जाने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए.

राशन कार्डधारियों को मिल रही 1 हजार रुपए की सहायता
उन्होंने कहा कि, जो भी राशन कार्डधारी परिवार हैं, उनको सरकार की तरफ से 1,000 रुपए की सहायता राशि एवं खाद्यान्न उपलब्ध कराया जा रहा है. ग्रामीण क्षेत्रों में जीविका के माध्यम से एवं शहरी क्षेत्रों में राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (NULM) के द्वारा राशन कार्ड विहीन परिवारों का सर्वेक्षण कराया गया था. जीविका एवं एनयूएलएम द्वारा चिन्हित राशन कार्ड विहीन सुयोग्य परिवारों को 1,000 रुए की सहायता राशि दी जा रही है एवं उनके राशन कार्ड भी बनाए जा रहे हैं.

25 जून से बांटे जाएंगे राशन कार्ड
सूचना एंव जन संपर्क सचिव ने कहा कि, गैर राशन कार्डधारी लोगों के आवेदन जो लंबित थें या किसी प्रकार की त्रुटि के कारण रिजेक्ट कर दिया गया था, उनकी समीक्षा कराई गई थी, जिसके आधार पर राशन कार्ड बनाए जा रहे हैं. अभी तक 20 लाख 95 हजार गैर राशन कार्डधारी सुयोग्य परिवारों के राशन कार्ड बनाए जा चुके हैं. 25 जून से राशन कार्ड का वितरण भी प्रारम्भ हो जाएगा. खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग का यह प्रयास हैं कि, जल्द से जल्द नए राशन कार्ड का वितरण कर दिया जाए, ताकि लोग इसका लाभ उठा सकें.