बिहार: बड़े पैमाने पर IAS अफ्सरों का तबादला, 11 जिलों के DM बदले गए
Advertisement

बिहार: बड़े पैमाने पर IAS अफ्सरों का तबादला, 11 जिलों के DM बदले गए

IAS officer transfer: 11 जिलो के जिलाधिकारी समेत कुल 22 आईएएस अफ्सरों को इधर से उधर कर दिया गया है. इसके साथ ही 6 आईएएस अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.

22 आईएएस अफ्सरों को इधर से उधर कर दिया गया है. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

पटना: बिहार में बड़े पैमाने पर भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के अधिकारियों का तबादले हुए हैं. नीतीश कुमार सरकार ने 11 जिलो के जिलाधिकारी (DM) समेत कुल 22 आईएएस अफ्सरों को इधर से उधर कर दिया गया है. इसके साथ ही 6 आईएएस अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.

जानकारी के मुताबिक, कुंदन कुमार को बेतिया का जिलाधिकारी बनाया गया है, जबकि कंवल तनुज कटिहार के डीएम होंगे. वहीं, अमन समीर को अब बक्सर का जिलाधिकारी बनाय गया है.चन्द्र शेखर घोष, खगड़िया और सीएच प्रशांत कुमार अब अररिया के जिलाधिकारी होंगे. वहीं, शीर्षत कपिल को मोतिहारी का डीएम बनाया गया है. जबकि, हिमांशु शर्मा अब पटना के नगर आयुक्त होंगे.

वहीं, आदित्य प्रकाश किशनगंज, यशपाल मीणा नवादा, अमित कुमार पांडेय सीवान, सौरभ जोरवाल औरंगाबाद, दिओर नीलेश मधुबनी और कौशल कुमार अब सहरसा का जिलाधिकारी बनाया गया है.

नीतीश सरकार ने खाद्य प्रधान सचिव हरजोत कौर को राज्य महिला निगम प्रबंध निदेशक (MD) का अतिरिक्त प्रभार दिया है. जबकि एन विजय लक्ष्मी गन्ना उद्योग विभाग की प्रधान सचिव होंगी.

वहीं, एन सरवन कुमार को पशुपालन विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. जबकि पंकज पाल को एसएफसी के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार मिला है. पूनम कुमारी अब विशेष सचिव कृषि होंगी. राहुल रंजन महिवाल को ग्रामीण विकास का विशेष सचिव बनाया गया है.

इसके साथ ही अनिरुद्ध कुमार अब विशेष गृह सचिव की जिम्मेदारी दी गई है, जबकि धर्मेंद्र सिंह मत्स्य निदेशक, बैद्यनाथ यादव अपर सचिव स्वास्थ्य, रमन कुमार बुडको एमडी और आवास बोर्ड का अतिरिक्त प्रभार भी मिला हैं.

वहीं, अनिमेष कुमार पाराशर को कला संस्कृति विभाग के अपर सचिव के साथ संस्कृति निदेशालय का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. जबकि शैलजा शर्मा पथ निर्माण विभाग की संयुक्त सचिव बनाई गई हैं. इसके साथ ही सुश्री रंजीता को श्रम आयुक्त और कौशल विकास मिशन का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है.