नीतीश कुमार ने गांधी मैदान में फहराया तिरंगा, शराब को लेकर गड़बड़ करने वालों को दी चेतावनी
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar562964

नीतीश कुमार ने गांधी मैदान में फहराया तिरंगा, शराब को लेकर गड़बड़ करने वालों को दी चेतावनी

नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में कानून राज कायम है. न्याय के साथ हम विकास कर रहे हैं. राज्य में सामाजिक सौहार्द और सांप्रदायिकत कायम है. साथ ही उन्होंने कहा कि क्राइम, भ्रष्टाचार और कम्यूनलिज्म से समझौता नहीं करेंगे. 

 नीतीश कुमार ने बिहार के गांधी मैदान में झंडा फहराया.

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने  स्वतंत्रता दिवस पर बिहार के गांधी मैदान में झंडा फहराया. इसके अलावा नीतीश कुमार ने एक अणे मार्ग में भी झंडोत्तोलन किया. इस दौरान नीतीश कुमार ने बिहार को संबोधित किया और सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी. 

नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में कानून राज कायम है. न्याय के साथ हम विकास कर रहे हैं. राज्य में सामाजिक सौहार्द और सांप्रदायिकत कायम है. साथ ही उन्होंने कहा कि क्राइम, भ्रष्टाचार और कम्यूनलिज्म से समझौता नहीं करेंगे. 

 

नीतीश कुमार ने लोक सेवा के अधिकार कानून की भी बात की. 2011 से अब तक 1 करोड़ 93 लाख लोगों को लोक सेवाओ का अधिकार कानून के तहत लाभ मिला है. लोक शिकायत निवारण कानून के तहत पांच लाख आवेदन की सुनवाई हुई है.

वहीं, शराबबंदी पर नीतीश कुमार ने कहा कि शराबबंदी कानून से किसी चीज को अमल में नहीं लाया जा सकता है. उसके लिए जागरूकता अभियान जरूरी है. जिन्हें पीने की लत है वो मुझे कुछ भी कहते रहते हैं. कुछ पढ़े लिखे लोग कानून को अपना अधिकार समझते हैं जो बिल्कुल गलत है. हमलोगों ने 2016 में शराबबंदी की. जिसके बाद 2016 से 2018 तक डब्लयूएचओ ने शराबबंदी पर सर्वे किया.

नीतीश कुमार ने कहा कि 2016 में शराब के कारण 30 लाख लोगों की मृत्य हुई. शराब के सेवन के कारण युवाओं की मृत्यु दर 13.5 फीसदी रही. शराब के कारण सड़क दुर्घटना, आपसी झगड़े, मिर्गी का रोग, माउथ कैंसर, लिवर का कैंसर, ब्रेस्ट कैंसर जैसी बीमारियां होती हैं.

हिदायत देते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि जो शराब को लेकर गड़बड़ करेंगे उनपर कार्यवाई होगी. सरकारी कर्मचारियों को सेवा में रहने नही दिया जाएगा.