अभी तक ऐसी टकसाल नहीं बनी, जो मुझे खरीद सके : नीतीश कुमार
Advertisement

अभी तक ऐसी टकसाल नहीं बनी, जो मुझे खरीद सके : नीतीश कुमार

नीतीश का बयान यह सृजन घोटाले को लेकर आया है. गुरूवार को शाम विधायकों के साथ एक बैठक में उन्होंने यह बात कही. 

नीतीश ने कहा कि जो लोग उनके ऊपर आरोप लगा रहे हैं वह हताशा का शिकार हैं. (file)

पटना: बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा है कि अभी तक ऐसी कोई टकसाल नहीं बनी है जो उन्हें खरीद सके. नीतीश का बयान यह सृजन घोटाले को लेकर आया है. गुरूवार को शाम विधायकों के साथ एक बैठक में उन्होंने यह बात कही. 

'मैंने ही यह मामला उजागर किया'

एक निजी चैनल के मुताबिक नीतीश विधायकों के साथ इस मीटिंग में कहा कि यह मामला उन्होंने ही उचागर किया और इसकी जांच आर्थिक अपराध इकाई को दी. उन्होंने कहा कि मामले में कई बैंकों की भूमिका देखते हुए उन्होंने सीबीआई जांच की सिफारिश की. 

घोटाला 2003 से चल रहा है

नीतीश ने कहा कि जो लोग उनके ऊपर आरोप लगा रहे हैं वह हताशा का शिकार हैं और उनके आरोपों में कोई दम नहीं है. नीतीश ने बिना राबड़ी का नाम लिए बिना कहा कि यह घोटाला 2003 से चल रहा था. 

विपक्ष लगा रहा है आरोप

इस बीच राबड़ी देवी ने आरोप लगाया है कि इस मामले के कुछ मुख्य गवाह जोकि आरोपी भी हैं, उनको ज़हर की सुई देकर मारा जा रहा है. राबड़ी देवी का कहना है कि पूरे मामले की लीपापोती की जा रही है. वहीं पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी का आरोप है कि सृजन घोटाला सत्‍ता के संरक्षण में चल रहा था.