बिहार: परेड में झांकी नहीं शामिल किए जाने पर छलका CM का दर्द, कहा कुछ ऐसा...
Advertisement

बिहार: परेड में झांकी नहीं शामिल किए जाने पर छलका CM का दर्द, कहा कुछ ऐसा...

मुख्यमंत्री ने कहा कि जब जल जीवन हरियाली के काम सामने आएंगे, तो सब लोग मानेंगे. हर घर बिजली, जीविका और हर घर नल का जल योजना की तरह, इसे भी अपनाने को मजबूर होंगे.

बिहार के मुख्यमंत्री हैं नीतीश कुमार.

खगड़िया: 26 जनवरी की परेड में जल जीवन हरियाली अभियान की झांकी को शामिल नहीं किए जाने का दर्द मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के भाषण के दौरान छलका. दरअसल सीएम, बिहार के खगड़िया में शनिवार को जागरूकता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे.

इस दौरान उन्होंने कहा कि 26 जनवरी की परेड में जल जीवन हरियाली अभियान की झांकी को नहीं शामिल किया गया, तो क्या फर्क पड़ता है. हम मानव श्रृंखला और बुलंदी के साथ काम को पूरा करके दिखा देंगे, तब लोग बिहार का लोहा मानेंगे.

उन्होंने कहा कि 26 जनवरी की परेड हर बार होती है और झांकियां शामिल होती रहेंगी. ये सब चलता रहेगा. हम 19 जनवरी को मानव श्रृंखला बनाकर देश-दुनिया को अपना संकल्प दिखा देंगे.

मुख्यमंत्री ने कहा कि जब जल जीवन हरियाली के काम सामने आएंगे, तो सब लोग मानेंगे. हर घर बिजली, जीविका और हर घर नल का जल योजना की तरह, इसे भी अपनाने को मजबूर होंगे.

सीएम नीतीश ने कहा कि हरियाली अभियान क्यों शुरू करना पड़ा, इसकी विस्तार से चर्चा की, तो डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने कविता के जरिए अभियान की सराहना की. इस दौरान सीएम ने कहा कि आपने जो काम करने का मौका दिया, उसको हमने पूरा करने की कोशिश की. हर तबके के लिए हमारी सरकार ने काम किया और मुख्यधारा से जोड़ा है.

उन्होंने आगे कहा कि जिनके बारे में लोग सोचते नहीं थे, वो सब काम किया. सब टोलों को पक्की सड़क से जोड़ रहे हैं. अब सड़कों को चौड़ा करने के साथ पुलों का भी निर्माण किया जा रहा है.