स्वतंत्रता दिवस पर मिशन 2020 में जुटे नीतीश कुमार, अपने कार्यकाल की योजनाओं का दिया ब्यौरा
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar563071

स्वतंत्रता दिवस पर मिशन 2020 में जुटे नीतीश कुमार, अपने कार्यकाल की योजनाओं का दिया ब्यौरा

नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री के तौर पर अपने बीते पांच सालों में शुरू की गई योजनाओं का लेखाजोखा जनता के सामने रखा. नीतीश कुमार के भाषण से साफ नजर आया कि नीतीश अपने मिशन 2020 की तैयारी में जुट गए हैं.

 नीतीश कुमार के भाषण से साफ नजर आया कि वो अपने मिशन 2020 की तैयारी में जुट गए हैं.
नीतीश कुमार के भाषण से साफ नजर आया कि वो अपने मिशन 2020 की तैयारी में जुट गए हैं.

पटना: सीएम नीतीश कुमार ने 73वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पटना के गांधी मैदान में झंडोतोलन किया. हर साल की तरह सीएम नीतीश ने झंडोतोलन के बाद बिहार की जनता को संबोधित भी किया. लेकिन इसबार का संबोधन हर साल से अलग था. नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री के तौर पर अपने बीते पांच सालों में शुरू की गई योजनाओं का लेखाजोखा जनता के सामने रखा. नीतीश कुमार के भाषण से साफ नजर आया कि नीतीश अपने मिशन 2020 की तैयारी में जुट गए हैं.

पूरा देश जहां स्वतंत्रता दिवस के जश्न में डूबा नजर आया  वहीं सीएम नीतीश कुमार अपने मिशन 2020 की तैयारी में जुट गये हैं. पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में झंडोतलन के बाद नीतीश कुमार के भाषण में इसबात के संकेत भी मिल गये हैं. दरअसल झंडोतलन के बाद सीएम नीतीश कुमार ने सरकार की चल रही योजनाओं का जिक्र शुरु किया. नीतीश कुमार हर 15 अगस्त पर इस तरह की ही भाषण शैली का इस्तेमाल करते रहे हैं. लेकिन इसबार उन्होंने अपने बीते चार सालों में शुरु की गई योजनाओं का पूरा ब्योरा जनता के सामने रखा.

 

महागठबंधन के साथ 2015 में सरकार बनाने के बाद नीतीश कुमार ने सबसे बडा फैसला पूर्ण शराबबंदी का लिया था. नीतीश कुमार की इस पहल को लेकर कई स्तर पर समीक्षा भी हुई. लेकिन नीतीश कुमार ने अपने स्वतंत्रता दिवस समारोह के भाषण के दौरान शराबंदी को लेकर हुए नफा नुकसान का पूरा ब्योरा जनता के सामने रखा. नीतीश कुमार ने कहा कि शराब पीने के लतवाले लोग मुझ पर कुछ भी उल्टा-सीधा आरोप लगाते रहते हैं. कुछ पढ़े लिखे लोग भी शराब को अपना अधिकार समझते हैं. जो बिकलकुल गलत है.

शराबाबंदी का फायदा बताते हुए नीतीश ने कहा कि हमलोगों ने 2016 में शराबबंदी की थी. जिसके बाद 2016 से डब्लूएचओ ने इस फैसले को लेकर एक सर्वे भी कराया जो 2018 तक चला. सर्वे के दौरान कई चौकानेवाले खुलासे हुए. 2016 में शराब के कारण पूरे विश्व में लगभग 30 लाख लोगों की मृत्य हुई. शराब के सेवन के कारण युवाओ की मृत्यु दर 13.5 फीसदी रही. शराब के कारण सड़क दुर्घटना, आपसी झगड़े, मिर्गी का रोग, माउथ कैंसर, लिवर का कैंसर , ब्रेस्ट कैंसर जैसी बीमारियों की पुष्टि भी हुई. शराबबंदी के जरिये इन बीमारियों और मौत की संख्या को कम करने की कोशिश की गयी है. जो लोग शराब को लेकर गड़बड़ करेंगे उनपर कार्यवाई होगी. यहां तक की गलत करनेवाले सरकारी कर्मचारियों को भी सेवा में नहीं रहने दिया जाएगा . इसके साथ ही नीतीश कुमार ने कहा कि कानून से किसी चीज को अमल में नहीं लाया जा सकता. उसके लिए जागरूकता अभियान भी जरूरी है. 

सीएम नीतीश कुमार ने अपने इस कार्यकाल में शुरु की गयी सात निश्चय योजनाओं का लेखा जोखा भी जनता के सामने पेश किया. नीतीश कुमार ने कहा कि हर घर नल का जल योजना के तहत अबतक 50 लाख 87 हजार घरों तक योजना का लाभ पहुंच चुका है. अगले साल तक इसे पूरा कर लिया जाएगा. पक्की नाली गली योजना के तहत अबतक ग्रामीण क्षेत्रों में 77 लाख 11 हजार घरों तक योजना पहुंच चुकी है. वहीं शहरी क्षेत्रों में 3 लाख 34 हजार घर योजना से आच्छादित हो चुके हैं. 

वहीं, हर घर शौचालय योजना के तहत 7635 पंचायतों को ओडीएफ घोषित किया जा चुका है. इस वर्ष अंत तक योजना को पूरा करने का लक्ष्य है. कृषि के लिए किसानों को डेडिकेटड फीडर के जरिये बिजली कनेक्शन दिये जा रहे हैं. 26 जून तक सरकार के पास 2 लाख 62 हजार आवेदन बिजली कनेक्शन के लिए आए. जिसमें एक लाख 6 हजार 204 लोगों को कृषि के लिए बिजली कनेक्शन दे दिये गए हैं. 2019 तक बांकी बचे किसानों को भी बिजली कनेक्शन दे दिया जाएगा. 

नीतीश कुमार ने हाल में शुरु किये गये समाज के सभी वृद्ध जनों के लिए पेंशन योजना का भी हाल बताया. नीतीश कुमार ने कहा कि 30 जून तक सरकार के पास 3 लाख 94 हजार 209 लोगों ने पेंशन योजना का आवेदन दिया था. जिसे स्वीकृति दे दी गयी है और पैसे लाभुकों के खाते में जा रहे हैं. वहीं, बाढ पीडितों की मदद के लिए 900 करोड रुपये अबतक बांटे जा चुके हैं. जिससे 15 लाख 739 परिवारों को फायदा मिल चुका है.

नीतीश कुमार ने कहा कि अगले साल तक सभी जिला अस्पतालों में डायलिसिस और सीटी स्कैन की सुविधा उपलब्ध करा दी जाएगी. इसके अलावा अप्रैल 2020 से सभी पंचायतों में 9वीं की पढाई शुरु कर दी जाएगा. पर्यावरण को बचाने के लिए पटना के सभी डीजलवाले ऑटो सीएनजी में बदले जाएंगे. नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार का हरित आवरण क्षेत्र 17 फीसदी तक बढाए जाने की योजना है जो अबतक 15 फीसदी तक पहुंच चुका है. 

बिहार में लॉ एण्ड आर्डर को बेहतर बनाने कि लिए 15 अगस्त से पुलिस विभाग में लॉ एण्ड आर्डर और अनुसंधान विंग को अलग किये जाने के महत्व पर भी नीतीश कुमार ने प्रकाश डाला. मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकारी योजनाओं को लाभ आम आदमी को तय समय पर मिल सके इसके लिए सरकार ने लोक सेवाओं का अधिकार कानून 2011 में लागू किया. 2011 से अबतक 21 करोड़ 93 लाख लोगों को लोक सेवाओ का अधिकार कानून के तहत लाभ मिल चुका है. उसी तरह लोक शिकायत निवारण कानून के तहत 5 लाख आवेदन पर सुनवाई हो चुकी है.

 नीतीश कुमार ने कहा कि अब लोक शिकायत निवारण कानून में सड़क को भी शामिल कर दिया गया है . अगर कहीं सड़क खराब हो तो लोग इस कानून की मदद से सड़क ठीक करवा सकते हैं.

नीतीश कुमार ने कहा कि 5 सितंबर से बिहार के स्कूलों में उन्नयन योजना शुरु की जा रही है ताकि यहां के बच्चों को प्रारंभिक कक्षा से ही टेक्नोलॉजी के जरिये शिक्षा दी जा सके. इसके साथ ही सीएम ने बाढ और सूखे को लेकर 18 अगस्त को फिर से हालात की समीक्षा की बात कही है. नीतीश कुमार ने सूखे के मद्देनजर किसानों को दिये जाने वाले डीजल अनुदान की राशि को बढाकर 50 रुपये से 60 रुपये किये जाने की भी घोषण की. नीतीश कुमार ने अपने भाषण में विपक्ष पर निशाना भी साधा. नीतीश कुमार ने कहा कि जिन लोगों ने आज तक कुछ नहीं कि वो मुझपर सवाल खडे करते हैं. 

;