पटना: उद्यमी योजना में पैसे देने का आरोप, मंत्री ने गड़बड़ी से किया इनकार
Advertisement

पटना: उद्यमी योजना में पैसे देने का आरोप, मंत्री ने गड़बड़ी से किया इनकार

श्याम रजक ने कहा कि उद्यमियों को प्रशिक्षण देने के बाद योजना के तहत राशि दी गई है. साथ ही अब तक 7 हजार लोगों को इस योजना का लाभ मिल चुका है.

श्याम रजक ने कहा है कि योजना में किसी तरह की गड़बड़ी नहीं हुई है (फाइल फोटो)

पटना: बिहार में एससी-एसटी उद्यमी योजना में बिना रजिस्ट्रेशन के पैसा देने का मामला सामने आया है. 

इस पर प्रदेश के उधोग मंत्री श्याम रजक ने कहा है कि योजना में किसी तरह की गड़बड़ी नहीं हुई है.

उन्होंने कहा कि उद्यमियों को प्रशिक्षण देने के बाद योजना के तहत राशि दी गई है. साथ ही अब तक 7 हजार लोगों को इस योजना का लाभ मिल चुका है.

रजक ने कहा कि 70 लोगों को दूसरी और 11 लोगों को तीसरी किस्त दी गई है. वहीं, समीक्षा के दौरान रजिस्ट्रेशन नहीं होने की बात सामने आई है.

उन्होंने ने कहा कि अब तीन एजेंसियों को रजिस्ट्रेशन का काम सौंपा गया है. साथ ही जिन उद्यमियों को प्रशिक्षण नहीं मिला है, उन्हें भी ट्रेनिंग दी जाएगी.