पटना: बिहार उपचुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल अपने जीत के दावे कर रहे हैं. इस बीच बिहार कांग्रेस (Congress) के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने कहा कि जिन सीटों पर हम लड़े हैं, वहां महागठबंधन एक था.
उन्होंने कहा कि उपचुनाव में कांग्रेस दो सीटों पर लड़ी है और दोनों पर जनता का झुकाव हमारी तरफ है. झा ने कहा कि कल रिजल्ट आना है, तब नतीजा सामने आ जाएगा.
महागठबंधन को लेकर कांग्रेस नेता ने बड़ा बयान दिया है और किसी मतभेद से इनकार किया है. उन्होंने कहा कि महागठबंधन में ज्यादा अलगाव नहीं है और हर जगह फ्रेंडली फाइट हुई है.
मदन मोहन झा ने कहा कि एनडीए में ज्यादा दरार दिख रही है. वहीं, महागठबंधन के विधायकों की संभावित टूट पर उन्होंने कहा कि पिछले दरवाजे से आने वाली सरकार के पास नैतिकता नहीं बची है.
उन्होंने कहा कि बिहार में शुरू से इस तरह की बात होती रही है, लेकिन अभी तक टूट नहीं हुई है.
कांग्रेस नेता ने कहा कि पावर और पैसों के बल पर विधायकों को तोड़ना गलत है. साथ ही चुनाव आने के वक्त ऐसी स्थिति बनी रहती है और कुछ लोग एक पार्टी से दूसरे में आते- जाते रहते हैं.