झारखंड उपचुनाव: बेरमो विधानसभा में 16 उम्मीदवारों के नामांकन वैध पाए गए, 1 हुआ रद्द
Advertisement

झारखंड उपचुनाव: बेरमो विधानसभा में 16 उम्मीदवारों के नामांकन वैध पाए गए, 1 हुआ रद्द

झारखंड में बेरमो उपचुनाव में कुल 17 प्रत्याशियों के नामांकन कराने के पश्चात आज संवीक्षा की निर्धारित तिथि थी.

झारखंड उपचुनाव: बेरमो विधानसभा में 16 उम्मीदवारों के नामांकन वैध पाए गए, 1 हुआ रद्द.

मृत्युंजय मिश्रा/बोकारो: झारखंड में बेरमो उपचुनाव में कुल 17 प्रत्याशियों के नामांकन कराने के पश्चात आज संवीक्षा की निर्धारित तिथि थी. आज अनुमंडल कार्यालय बेरमो में सभी अभ्यर्थियों के नामांकन पत्रों की संवीक्षा की गई. 

निर्वाची पदाधिकारी सह बेरमो एसडीओ अनंत कुमार ने कहा, संवीक्षा उपरांत आज 16 उम्मीदवारों का नामांकन वैध पाए गए है, जबकि आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के उम्मीदवार रंजीत बाउरी का नामांकन रद्द हो गया. 

नामांकन रद्द होने के बाबत जानकारी देते हुए बताया कि उपचुनाव में अभ्यर्थियों से संबंधित प्रस्तावकों के लिए निर्धारित अहर्ता को संबंधित अभ्यर्थी के एक प्रस्तावक द्वारा पूरी नहीं कर पाने के कारण रद्द हुआ है. 

बता दें कि आजाद समाज पार्टी के अभ्यर्थी के तीन प्रस्तावकों में से एक प्रस्तावक बेरमो विधानसभा से बाहर का मतदाता था. अब सोमवार को नाम वापस लेने की तिथि है. अभ्यर्थियों को अपराह्न 3 बजे से पूर्व तक अपना नाम वापस लेने की प्रक्रिया पूरी कर लेनी होगी, उसके बाद चुनाव चिन्ह का आवंटन कर दिया जाएगा.