सीवान: बिहार के सीवान (Siwan) के दरौंदा विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के नेता आपस में ही एक-दूसरे पर हमलावर हो गए हैं. भारतीय जनता पार्टी (BJP) और जनता दल युनाइटेड (JDU) के नेता एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. बीजेपी के जिलाध्यक्ष मनोज सिंह ने जेडीयू पर आरजेडी नेताओं को फायदा पहुंचाने का आरोप लगाया है. वहीं, बीजेपी के पूर्व सांसद ओमप्रकाश यादव ने जेडीयू प्रत्याशी बाहुबली अजय सिंह को अपराधी बताते हुए उनका विरोध कर रहे हैं.
बीजेपी का विरोध करता देख कुचायकोट से जेडीयू विधायक अमरेंद्र पाण्डेय उर्फ पप्पू पाण्डेय ने बीजेपी नेताओं पर हमला बोलते हुए कहा कि आने वाले चुनाव में पार्टी भी इन नेताओं के साथ वैसा ही करेगी, जैसा यह लोग अभी कर रहे हैं.
सीवान के दरौंदा विधानसभा सीट पर उपचुनाव 21 तारीख को होने हैं. गठबंधन के आपसी विरोध के चलते सीधा फायदा यहां पर विरोधियों को मिलता दिख रहा है.
ज्ञात हो कि दरौंदा विधानसभा सीट तत्कालीन विधायक कविता सिंह का सीवान से सांसद बनने के बाद खाली हुई थी. पहले सीवान लोकसभा सीट बीजेपी के खाते में थी, लेकिन सीट शेयरिंग में यह जेडीयू के कोटे में चली गई. दरौंदा सीट से जेडीयू ने उनके पति अजय सिंह को उम्मीदवार बनाया है.