पानी के विवाद में ससुराल वालों ने महिला पर किया तलवार से हमला, हालत गंभीर
Advertisement

पानी के विवाद में ससुराल वालों ने महिला पर किया तलवार से हमला, हालत गंभीर

नवादा में घरेलू हिंसा का नया मामला देखने को मिला है जिसमें पानी के विवाद में महिला पर ससुरालवालों ने तलवार से वार किया. 

पानी के विवाद में महिला पर तलवार से वार किया गया है. (प्रतिकात्मक तस्वीर)

नवादा: बिहार के नवादा जिले में पानी को लेकर हुए विवाद में ससुरालवालों ने महिला के ऊपर जानलेवा हमला कर दिया है जिससे महिला बुरी तरह से घायल हो गई है. महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां महिला की स्थिति गंभीर बनी हुई है.  

दरअसल नवादा के बड़ी दरगाह मोहल्ले के निवासी नौशाद आलम की पत्नी नफीसा खातून आज पानी भरकर अपने घर में जा रही थी उसी समय घर के निचले तल्ले में पानी गिर जाने के बाद विवाद शुरू हुआ और इतने में ही उनके देवर और ससुराल के अन्य लोगों ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया. 

ससुराल वालों ने महिला पर तलवार से हमला किया और गला दबाकर मारने की कोशिश भी की. महिला को ससुराल वालों ने घायल अवस्था में छोड़ दिया जहांं इसी  वस्था में फोन कर महिला ने अपने भाई को बुलाया और महिला के भाई ने उसे नवादा सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां महिला का इलाज चल रहा है. 

घटना के बाद से ससुराल वाले घर छोड़कर फरार हो गए हैं. इस घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दे दी गई है. पुलिस परिवार को ढूंढने की कोशिश कर रही है.