झारखंड में कोरोना से एक शख्स की मौत, किडनी की बीमारी का रिम्स में चल रहा था इलाज
Advertisement

झारखंड में कोरोना से एक शख्स की मौत, किडनी की बीमारी का रिम्स में चल रहा था इलाज

 राज्य में जहां कोरोना मरीजों की संख्या 843 पहुंच गई है वहीं, कोरोना से एक शख्स की मौत भी हो गई है.

कोरोना मरीजों की संख्या 843 पहुंच गई है. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

रांची: झारखंड में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है. राज्य में जहां कोरोना मरीजों की संख्या 843 पहुंच गई है वहीं, कोरोना से एक शख्स की मौत भी हो गई है. झारखंड में कोरोना से मौत का आंकड़ा सात हो गया है. सिमडेगा के 70 वर्षीय शख्स की मृत्यु कोरोना से हो गई है. 

वो पहले से किडनी रोग से भी ग्रसित था और रांची के निजी अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था. कल देर रात मृतक को रिम्स रेफर किया गया था जहां कोविड वार्ड में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है. पोस्टमार्टम के बाद ही परिजनों को शव सौंपा जाएगा.

आपको बता दें कि झारखंड में फिलहाल 447 एक्टिव केस हैं और 390 मरीज ठीक हो चुके हैं. राज्य के सभी 24 जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण फैल चुका है. खुद सीएम हेमंत सोरेन कोरोना वायरस पर लगातार नजर बनाए हुए हैं और साथ ही उच्चस्तरीय बैठक कर मामलों की समीक्षा भी कर रहे हैं.