अनंत सिंह की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही है. अब अनंत सिंह पर सचिवालय थाना में फरार वारंटी को पनाह देने मामले में होगा केस दर्ज होगा. दरअसल आधी रात अनंत सिंह के सरकारी आवास पर पुलिस ने विवेका पहलवान पर गोली चलाने मामले में फरार वारंटी छोटन सिंह को गिरफ्तार किया है.
Trending Photos
पटना: आर्म्स एक्ट यूएपीए एक्ट के आरोपी बिहार के बाहुबली विधायक अनंत सिंह के खिलाफ पुख्ता सुबूत मिलने के बाद पुलिस अधिकारियों की टीम शनिवार देर रात उनके सरकारी आवास पर गिरफ्तारी करने पहुंची लेकिन तब तक अंनत सिंह पटना स्थित माल रोड सरकारी आवास से फरार हो चुके थे.
वहीं, अनंत सिंह की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही है. अब अनंत सिंह पर सचिवालय थाना में फरार अपराधी को पनाह देने मामले में होगा केस दर्ज होगा. दरअसल आधी रात अनंत सिंह के सरकारी आवास पर पुलिस ने विवेका पहलवान पर गोली चलाने मामले में फरार वारंटी छोटन सिंह को गिरफ्तार किया है.
छोटन सिंह पिछले दो सालों से पटना में सरकारी आवास में रह रहा था. वहीं, वारंटियों के गिरफ्तारी के लिए पुलिस मुख्यालय ने भी सख्त निर्देश दिए थे. फिलहाल अनंत सिंह की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
वहीं, अनंत सिंह के बॉडीगार्ड अशोक कुमार ने खुलासा किया है कि शनिवार 11 बजे दिन में सरकारी आवास से अनंत सिंह निकल गए थे. अनंत सिंह ने अपने बॉडीगार्ड को भी चकमा देकर सरकारी आवास से निकल गए.
अशोक कुमार पिछले दो महीने से अनंत सिंह के सरकारी आवास पर रहा था. आपको बता दें कि आपको बता दें कि अंनत सिंह पर बाढ़ थाना स्थित पैतृक आवास लदमा में हथियार और विस्फोटक रखने का मामला दर्ज है. हथियार बरामदगी के बाद से अनंत सिंह पटना स्थित अपने सरकारी आवास में रह रहे थे. पुलिस ने अनंत सिंह के घर पर लगभग ढाई घंटे तक छापेमारी की.