सासाराम: बिहार के सासाराम में बालू कारोबारियों के बीच वर्चस्व की जंग को लेकर फायरिंग का मामला सामने आया है.
इस घटना में एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. जबकि दो लोग घायल हो गए हैं.
मृतक की पहचान धनजी याजव के रूप में हुई है. घटना इंद्रपुरी के कटार बालू घाट की है.
वहीं, घायलों का इलाज एक निजी हॉस्पिटल में चल रहा है. आपको बता दें कि बिहार में बीतें कुछ समय से रेत माफियों को लेकर कई वारदात सामने आई है.
इससे पहले बिहार के बांका जिले में बालू माफिया और पुलिस के बीच झड़प में एक शख्स की मौत हो गई थी. जबकि पुलिस उपाधीक्षक सहित 3 लोग घायल हो गए थे.