बिहार : दानापुर कोर्ट परिसर में पुलिस पर हमला, पुलिसकर्मी की मौत
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar550771

बिहार : दानापुर कोर्ट परिसर में पुलिस पर हमला, पुलिसकर्मी की मौत

मृतक पुलिसकर्मी की पहचान प्रभाकर राय के रूप में की गई है, जो पूर्वी चंपारण के गोलापर पकड़िया गांव का रहने वाला बताया जा रहा है. 

दानापुर कोर्ट परिसर में पुलिसकर्मी की हत्या. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

पटना : बिहार के पटना जिले के दानापुर कोर्ट परिसर में बुधवार को कैदियों की पेशी के दौरान हुई गोलीबारी में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई. इस दौरान हालांकि कैदियों के भागने की योजना विफल हो गई. 

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि बेउर जेल से तीन कैदियों को अदालत में पेशी के लिए लाया गया था. कैदियों को जब अदालत के हाजत से पेशी के लिए अदालत ले जाया जा रहा था, तभी पुलिस पर गोली चला दी गई, जिससे अफरातफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई. 

पुलिस के मुताबिक, इस घटना में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए, जिन्हें तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया. अस्पताल में इलाज के दौरान पुलिस के एक जवान (कांस्टेबल) की मौत हो गई. 

मृतक पुलिसकर्मी की पहचान प्रभाकर राय के रूप में की गई है, जो पूर्वी चंपारण के गोलापर पकड़िया गांव का रहने वाला बताया जा रहा है. 

इस बीच कैदियों ने भागने का प्रयास किया, जिसे वहां उपस्थित पुलिसकर्मियों ने नकाम कर दिया. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि पेशी के लिए लाए गए कैदियों ने ही गोली चलाई या बाहर के अपराधी आए थे. पुलिस सीसीटीवी खंगाल रही है.