बेगूसराय: जर्जर तार की चपेट में आने से महिला की मौत, परिजनों ने किया बवाल
Advertisement

बेगूसराय: जर्जर तार की चपेट में आने से महिला की मौत, परिजनों ने किया बवाल

बिहार के बेगूसराय में बिजली विभाग के लचर व्यवस्था और जर्जर तार ने जहां एक महिला की जान ले ली. 

 घायल बच्चे अमित को इलाज के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय में भर्ती कराया गया है. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में बिजली विभाग के लचर व्यवस्था और जर्जर तार ने जहां एक महिला की जान ले ली. वहीं, महिला का सात साल का बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया है. घटना जिले के साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के सलेमाबाद गांव की है.

मिली जानकारी के अनुसार सलेमाबाद गांव निवासी सुधा अपने बेटे अमित कुमार के साथ घर का सामान लेने के लिए दुकान जा रहे थे. लेकिन घर के पास गिरे बिजली की तार की चपेट में दोनों आ गए. 

इस घटना में सुधा की मौके पर मौत हो गई जबकि सात साल का अमीत गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल बच्चे अमित को इलाज के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय में भर्ती कराया गया है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

परिजनों का आरोप है कि बिजली विभाग की लचर व्यवस्था के कारण यह हादसा हुआ. बिजली का तार गिर गया था और जिसमें करंट था और इसकी चपेट में आने से महिला की मौत हुई है। परिजनों का कहना है कि बिजली विभाग का कोई भी सदस्य देखने नहीं आता कि गांव में तारों की क्या स्थिति है.