आयोग ने सबसे पहले मतदाता सूची, मतदाताओं के नाम सुधार जैसे काम को शुरू कर दिया है. सबसे बड़ी बात है कि आयोग ने वोटर आईडी ठीक करवाने के लिए ऑनलाइन व्यवस्था की है.
Trending Photos
पटनाः बिहार में विधानसभा चुनाव अगले साल होनेवाला है. इसकी तैयारी के लिए चुनाव आयोग ने शुरू कर दी है. आयोग ने सबसे पहले मतदाता सूची, मतदाताओं के नाम सुधार जैसे काम को शुरू कर दिया है. सबसे बड़ी बात है कि आयोग ने वोटर आईडी ठीक करवाने के लिए ऑनलाइन व्यवस्था की है.
वोटर आईडी में गलतियां आम बात हो गई है. वहीं, आईडी में गलतियों को सुधारने के लिए मतदाताओं को काफी मशक्कत करनी पड़ती है. उन्हें काफी दिक्कतों के बाद आईडी में सुधार मिलता है. लेकिन अब इस प्रक्रिया को सुगम बनाने के लिए आयोग ने ऑनलाइन सुविधा दी है.
वोटरों आईडी में सुधार और नए नामों को जोड़ने के लिए आयोग ने अभियान शुरू किया है. चुनाव आयोग ने इसबार नाम सुधरवाने का ऑनलाइन सुविधा दी है. किसी भी वोटरों को नाम सुधरवाने और पता ठीक करने के लिए ऑनलाइन इंतजाम किया है.
बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचआर श्रीनिवास ने बताया कि किसी भी वोटर का ऑनलाइन नाम सुधरवाने के लिए शिकायत करते ही ऑनलाइन शिकायत जेनरेट हो जाएगा. नाम सुधरवाने की शिकायत जिला निर्वाचन पदाधिकारी से लेकर BLO तक दिखेगा.
दरअसल, शुक्रवार को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचआर श्रीनिवास ने मान्यता प्राप्त सभी दलों के प्रतिनिधियों के साथ बात की. राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों ने आयोग को नाम जुड़वाने और सुधरवाने की सलाह दिया. राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों सीईओ से डिमांड किया कि मतदान केंद्र पर छुट्टी के दिन BLO को बैठने की काफी दिक्कतें होती है. इसलिए ऑनलाइन सुविधा से यह समस्या हल हो सकती है. आयोग ने भी सुझाव को सही ठहराया. और इसके लिए कवायद शुरू कर दी है.