विपक्ष का आरोप- BJP ने कराया सर्वे, नीतीश सरकार के प्रति जनता में भारी आक्रोश, NDA बोली...
Advertisement

विपक्ष का आरोप- BJP ने कराया सर्वे, नीतीश सरकार के प्रति जनता में भारी आक्रोश, NDA बोली...

उन्होंने कहा कि जनता को बाढ़ और कोरोना के मुसीबत में भी ठगा जा रहा था. अब जनता की बारी है. 15 वर्षों का हिसाब किताब जनता करेगी. चुनाव जब भी हो इस सरकार का जाना तय है.

विपक्ष का आरोप- BJP ने कराया सर्वे, नीतीश सरकार के प्रति जनता में भारी आक्रोश, NDA बोली...

पटना: बिहार के आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि बिहार में चुनाव पहले हो या बाद में लेकिन एनडीए की स्थिति यहां ठीक नहीं है यह सबको पता है. बीजेपी को अंदरखाने पता चल गया है कि बिहार की जनता गुस्से में है डबल इंजन की सरकार ने धोखा देने का काम किया है.

उन्होंने कहा कि जनता को बाढ़ और कोरोना के मुसीबत में भी ठगा जा रहा था. अब जनता की बारी है. 15 वर्षों का हिसाब किताब जनता करेगी. चुनाव जब भी हो इस सरकार का जाना तय है.

वही कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौर ने काह कि बीजेपी ने आंतरिक सर्वे कराकर मौजूदा नीतीश सरकार के कार्यकलाप पर प्रश्नचिन्ह खड़ा किया है. बाढ़ और कोरोना जैसी स्थिति में सरकार की लचर व्यवस्था से जनता नाराज है. अपने आंतरिक सर्वे में बीजेपी ने कहा है कि सरकार के प्रति जनता में भारी आक्रोश है, लिहाजा अभी चुनाव नहीं कराया जाए.

उन्होंने कहा कि बीजेपी ने एक साथ दो निशाने साधे हैं. बीजेपी मौजूदा समय में जनता के आक्रोश को लेकर चुनाव से बचना चाहती है तो वही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए उन्हें दरकिनार कर रहा है. बीजेपी का संकेत है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शासनकाल में काम ठीक नहीं हुआ और उनके नेतृत्व में चुनाव हुआ तो भारी पराजय होगी. इसके जरिए बीजेपी नेतृत्व बदलना चाहती है

इसका जवाब देते हुए बिहार बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा कि बीजेपी संगठन और विचारधारा की बुनियाद पर काम करती है. बीजेपी काम करने में विश्वास करती है, हमको किसी सर्वे की जरूरत नहीं है. नरेंद्र मोदी जी के नाम और उनका लोककल्याणकारी काम हमारे साथ है.

उन्होंने यह भी कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार की एनडीए सरकार की उपलब्धियां साथ हैं. चुनाव आयोग जब भी चुनाव का निर्णय लें, एनडीए पूरी तरह तैयार है.

जेडीयू ने बीजेपी के कथित ऑनलाइन सर्वे को बताया विपक्ष की साजिश बताया. जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि बीजेपी ने खंडन कर दिया है. इस तरह के सवाल का जवाब देना ठीक नहीं है. विपक्ष की जो स्थिति 2019 के चुनाव में बनी, उससे खराब 2020 से होगी. एनडीए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बड़ी जीत दर्ज करेगा.