बिहार: लॉकडाउन उल्लंघन पर विपक्ष का हमला, नीतीश जनता के सेवक नहीं राजा बन बैठे हैं
Advertisement

बिहार: लॉकडाउन उल्लंघन पर विपक्ष का हमला, नीतीश जनता के सेवक नहीं राजा बन बैठे हैं

इसके ऊपर जब बीजेपी के सांसद रामकृपाल यादव से सवाल किया गया तो उन्होंने बचाव करते हुए अजय निषाद को जरूर कोई जरूरी काम होगा, इस वजह से वह अपने क्षेत्र लौटे हैं. नहीं तो कोई भी लॉकडाउन को नहीं तोड़ेगा इस हालात में. 

बिहार: लॉकडाउन उल्लंघन पर विपक्ष का हमला, नीतीश जनता के सेवक नहीं राजा बन बैठे हैं. (फाइल फोटो)

पटना: कोटा में फंसे बिहार के बच्चों के ऊपर सियासत लगातार तेज हो रहा है. ऐसे में विपक्ष का लगातार यह आरोप है कि रसूखदार  के लिए कोई बंदी नहीं है कोई लॉक डाउन नहीं है लॉकडाउन सिर्फ और सिर्फ गरीब आम या फिर जो विपक्ष है उनके लिए है.Akhilesh SIN

रसूखदारों के आने-जाने में एक और नया नाम जुड़ता है दिल्ली से मुजफ्फरपुर आने वाले सांसद अजय निषाद का. मुजफ्फरपुर सांसद अजय निषाद को पास मिल जाता है लेकिन जो कोटा में फंसे बच्चे हैं वह बिहार नहीं पहुंच पाते हैं.

इसके ऊपर जब बीजेपी के सांसद रामकृपाल यादव से सवाल किया गया तो उन्होंने बचाव करते हुए अजय निषाद को जरूर कोई जरूरी काम होगा, इस वजह से वह अपने क्षेत्र लौटे हैं. नहीं तो कोई भी लॉकडाउन को नहीं तोड़ेगा इस हालात में. 

साथ ही वहां फंसे बच्चों से वह अनुरोध करते हैं कि वह धैर्य बनाए रखें.

वही विपक्ष की ओर से कांग्रेस राज्यसभा सांसद अखिलेश सिंह ने हमला करते हुए मुख्यमंत्री से यह सवाल पूछा है कि आखिर क्या समस्या है बच्चों को लाने में.  उन्होंने नीतीश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि अब वह जनता के सेवक नहीं राजा हो गए हैं. 

उन्होंने कहा कि लॉकडाउन सिर्फ प्रतिपक्ष के लिए है. आम लोगों के लिए है, गरीब के लिए है. जो इस वक्त सत्ता में हैं उनके लिए कोई लॉकडाउन नहीं है.

बिहार के वरिष्ठ नेता साथ ही पूर्व सांसद शरद यादव ने कहा कि पॉलिसी सबके लिए एक होनी चाहिए किसी खास के लिए अलग या आम के लिए अलग नहीं होनी चाहिए यह बीमारी जहाज वालों ने लाई है. 

जो गरीब में यह बांट रहे हैं ऐसे में खास तौर पर गरीब मजदूर आदिवासियों की सबसे ज्यादा जरूरत है इनकी जरूरतों को सरकार पूरा करें जो लोग अपनी जरूरत पूरा कर सकते हैं.