हमसे अगर गलती हुई तो जनता ने हमें शासन से बाहर किया, अब नीतीश कुमार की बारी है- तेजस्वी
Advertisement

हमसे अगर गलती हुई तो जनता ने हमें शासन से बाहर किया, अब नीतीश कुमार की बारी है- तेजस्वी

आरजेडी नेता ने कहा कि सरकार के विकास की पोल तो खुल गयी है. बिहार सरकार के मंत्री का आवास भी पानी में डूब गया है. अब पूरे बिहार पर बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है.

हमसे अगर गलती हुई तो जनता ने हमें शासन से बाहर किया, अब नीतीश कुमार की बारी है- तेजस्वी.

पटना: बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर तमाम दल जोर आजमाइश में लगे हुए थे. लेकिन उससे पहले विधान परिषद चुनाव में प्रत्याशियों की जीत पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि हमने जाति देखकर उम्मीदवार नहीं बनाया है. सवर्ण हो या किसी अन्य समाज के लोग हम सबों के हित की बात करते हैं.

आरजेडी नेता ने कहा कि सरकार के विकास की पोल तो खुल गयी है. बिहार सरकार के मंत्री का आवास भी पानी में डूब गया है. अब पूरे बिहार पर बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है.

तेजस्वी यादव ने कहा कि अब लोग हमसे सवाल क्यों पूंछते हैं. 30 साल पुरानी बात पर सवाल पूछना बेकार है. जवाब तो वर्तमान सरकार को देना है. हमसे अगर गलती हुई तो जनता ने हमे शासन से बाहर कर दिया. अब जवाब नीतीश कुमार को देना है.

नेता प्रतिपक्ष यही नहीं रुके. तेजस्वी यादव ने सरकारी व्यवस्था को घेरते हुए कहा कि लॉकडाउन में अपराध का आंकड़ा बेहद बढ़ गया है. सरकार लॉ एंड ऑर्डर को बनाये रखने में फेल नजर आई है.