रांची: CM हेमंत सोरेन बोले- सरकार शिक्षा और स्वास्थ्य पर देगी विशेष ध्यान
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar617116

रांची: CM हेमंत सोरेन बोले- सरकार शिक्षा और स्वास्थ्य पर देगी विशेष ध्यान

हेमंत सोरेन ने मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद मोरहाबादी मैदान स्थित महात्मा गांधी एवं सिद्धू कान्हू पार्क स्थित सिद्धू-कान्हू की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया. 

सीएम हेमंत सोरेन ने बच्चों से भी हाथ मिलाया. (तस्वीर साभार-@prdjharkhand)

रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने रविवार को राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में यहां शपथ ली. शपथ के बाद सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि उनकी सरकार का शिक्षा और स्वास्थ्य पर जोर रहेगा.

हेमंत सोरेन ने मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद मोरहाबादी मैदान स्थित महात्मा गांधी एवं सिद्धू कान्हू पार्क स्थित सिद्धू-कान्हू की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया. इस क्रम में मुख्यमंत्री बच्चों से भी मिले और उनसे हाथ मिला कर उनकी कुशलता जानी.

इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से कहा कि उनकी सरकार शहीदों को सम्मान देगी, क्योंकि शहीदों के कारण ही आज हमसब यहां सम्मान की जिंदगी जी रहे हैं. पत्रकारों द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री और जेएमएम के अध्यक्ष शिबू सोरेन (Shibu Soren) के स्वास्थ्य और शिक्षा पर विशेष ध्यान दिए जाने के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, 'उनकी (शिबू सोरेन) बातें सही हैं. सरकार शिक्षा और स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देगी.'

इससे पहले हेमंत सोरेन को मोरहाबादी मैदान में आयोजित एक समारोह में राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने मुख्यमंत्री के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.