ED Raid: आधा दर्जन अधिकारी, 14 घंटे तक छापेमारी, पाकुड़ में ED की मैराथन रेड समाप्त
ED Raid: बांग्लादेशी घुसपैठ से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग की जांच के लिए ईडी ने झारखंड और बंगाल के 17 ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया था.
Jharkhand ED Raid: झारखंड के विधानसभा चुनाव में कल यानी 13 नवंबर को वोटिंग होनी है. चुनाव के पहले चरण से ठीक एक दिन पहले ईडी की टीम ने राजधानी रांची, पाकुड़ और पश्चिम बंगाल में एक साथ 17 ठिकानों पर रेड मारी. करीब 14 घंटे बाद छापेमारी समाप्त हो गई है. सूत्रों का कहना है कि ईडी की टीम को अवैध घुसपैठ से संबंधित काफी अहम सुराग हाथ लगे हैं. पाकुड़ में ईडी की रेड खत्म हो गई है. लगभग 14 घंटे चली यह छापेमारी. आज सुबह 6 बजे से छापेमारी चल रही थी. पाकुड़ के नगर थाना क्षेत्र के आदर्शनगर के जंगली पीरतल्ला में ईडी की बड़ी कार्रवाई हुई है.
ईडी की टीम ने यहां मोहम्मद अल्ताफ के घर पर रेड मारी थी. दो सफेद रंग की गाडी में ईडी के करीब आधा दर्जन अधिकारी छापेमारी के लिए पहुंचे थे. इस दौरान सीआरपीएफ के जवान मौजूद थे. सूत्रों की मानें तो फर्जी आधार कार्ड और बांग्लादेशी मामले को लेकर यह कार्रवाई है. हालांकि, ईडी के अधिकारियों ने घर से बाहर निकलते वक्त मीडिया को कुछ भी बताने से मना कर दिया. वहीं बताया गया कि रिटायर्ड शिक्षक के पुत्र मो अल्ताफ कई सरकारी विभाग में स्टेशनरी सप्लाई सहित अन्य सामानों की सप्लाई और अन्य कार्य करते हैं.
ये भी पढ़ें- 'बांग्लादेशी घुसपैठियों से हुए बच्चों को नहीं मिलेगा अधिकार', झारखंड में बोले नड्डा
फिलहाल, छापेमारी के दौरान ईडी की टीम के द्वारा मीडियाकर्मियों को किसी प्रकार की जानकारी देने से परहेज किया गया, लेकिन चर्चाओं का बाजार गर्म है. यह अंदेशा जताया जा रहा है कि यह छापेमारी बांग्लादेशी घुसपैठ के बाद फर्जी आधार बनाने का जो सिंडिकेट कार्य कर रहा है, उसी से जुड़ा हुआ है. ईडी की टीम देर शाम तक अल्ताफ शेख के घर में मौजूद थी और घर के अंदर दस्तावेजों को खंगालने में जुटी हुई थी.
रिपोर्ट- सोहन प्रमाणिक
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!