आखिर कबाड़ की दुकान में ऐसा क्या था? जिसकी वजह से RPF और CBI को मिलकर मारनी पड़ी रेड
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2768311

आखिर कबाड़ की दुकान में ऐसा क्या था? जिसकी वजह से RPF और CBI को मिलकर मारनी पड़ी रेड

Pakur Latest News: मुफस्सिल थाना क्षेत्र में आरपीएफ और सीआईबी टीम ने एक कबाड़ की दुकान में रेड मारी. यह कार्रवाई तिलभीटा रेलवे स्टेशन के पास एक कबाड़ दुकान में की गई. दुकान से टीम ने चोरी किए गए रेलवे केबल तार बरामद किया.

पाकुड़ में कबाड़ की दुकान में रेड
पाकुड़ में कबाड़ की दुकान में रेड

Pakur News: पाकुड़ जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में तिलभीटा रेलवे स्टेशन के पास एक कबाड़ की दुकान में आरपीएफ और सीआईबी टीम ने संयुक्त छापेमारी की. टीम ने चोरी किए गए भारी मात्रा मे रेलवे केबल तार बरामद किया. दुकान के मालिक मकबूल शेख को हिरासत में लिया गया है. छापेमारी दल में आरपीएफ से सब इंस्पेक्टर प्रभाकर कुमार चौधरी और सीआईबी से एएसआई पी नारायण शामिल थे. 

कबाड़ की दुकान में रेलवे केबल तार
बताया जा रहा है कि गुप्त सूचना मिली थी कि इस कबाड़ खाने में रेलवे का केबल तार अवैध रूप से खपाया जा रहा है. टीम ने दुकान में छापेमारी के दौरान बोरियों में भरे हुए रेलवे केबल तार बरामद किए. दुकान के सामने सड़क किनारे एक खाली जगह पर केबल तार जलाते हुए एक युवक को देखा गया. छापेमारी टीम को देखते ही वह युवक मौके से फरार हो गया.

मुख्य सरगना की तलाश में जुटी हुई है RPF और CBI
यह युवक कबाड़ दुकानदार का कर्मचारी बताया जा रहा है. वहीं, टीम तार बेचने वाले मुख्य सरगना की तलाश में जुटी हुई है. अधिकारियों ने मकबूल शेख से लंबी पूछताछ की, उसके जवाबों से संतुष्ट न होने पर कागजी कार्रवाई के बाद उसे हिरासत में ले लिया गया.

यह भी पढ़ें:मोबाइल का कैमरा चालू था, फिर दोस्त ने निकाला चाकू और युवक को चोक-चोक कर मार डाला

आरपीएफ सब इंस्पेक्टर प्रभाकर कुमार चौधरी ने बताया कि पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. सीआईबी अधिकारी पी नारायण ने पुष्टि की. उन्होंने कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई. क्षेत्र में हाल के दिनों में कबाड़ की दुकानों की संख्या में काफी वृद्धि देखी गई है.

रिपोर्ट: सोहन प्रमाणिक

यह भी पढ़ें:18 अक्टूबर को ऐसा क्या है कि दिल्ली से पटना का किराया है सबसे महंगा, तुरंत देख लीजिए

झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi  हर पल की जानकारी. झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news

;