डालटनगंज: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार को डालटनगंज में कांग्रेस प्रत्याशी केएन त्रिपाठी के पक्ष में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा से उसके नेताओं-कार्यकर्ताओं और समर्थकों का लगातार मोहभंग हो रहा है. जनता भी जान चुकी है कि ये लोग जुमलों की बदौलत पार्टी और सरकार चलाते हैं. अगर हमारी सरकार लंबे समय तक रह गई तो झारखंड में भाजपा के पास झंडा ढोने वाला भी कोई नहीं बचेगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सोरेन ने कहा कि भाजपा ने झारखंड समेत देश के किसानों की आय दोगुनी करने का जुमला फेंका था. आय तो दोगुनी की नहीं, दिल्ली में अपना हक-अधिकार मांग रहे किसानों को मरने को विवश कर दिया. किसान आत्महत्या तक करने को मजबूर हुए. इनके पास गरीबों और छात्रों के लिए पैसा नहीं है. लेकिन, पूंजीपतियों का कर्ज माफ करने के लिए पैसा है. हमने अपने राज्य के लाखों किसानों का दो लाख रुपए तक कृषि ऋण माफ कर उन मेहनतकश किसानों को सशक्त करने का काम किया.


उन्होंने दावा किया कि 23 नवंबर के दिन झारखंड की जनता की अबुआ (अपनी) सरकार बनेगी और लाखों 'मंईयां' (बहनों) के बैंक खाते में 1,000 रुपए की जगह 2,500 रुपए जाना शुरू हो जाएगा. अगले पांच सालों में सभी गरीब परिवार को एक-एक लाख रुपए की सहायता भी दी जाएगी. अगली सरकार में हम ऐसी योजना लाने जा रहे हैं कि किसी को प्रमाण पत्र के लिए बीडीओ और डीसी के दफ्तर नहीं जाना होगा. आपको घर से ही आय, जाति और आवासीय प्रमाण पत्र बनाकर दिया जाएगा.


ये भी पढ़ें- Mukesh Sahni: पार्टी के स्थापना दिवस पर तालाब में उतरे मुकेश सहनी, 40 किलोग्राम की मछली पकड़ी


उन्होंने कहा कि यह चुनाव एक महीने पहले हो रहा है. हमारी सरकार को अपना कार्यकाल पूरा नहीं करने दिया गया. इसके बावजूद झारखंड में फिर से महागठबंधन की सरकार बनने जा रही है. जब हमने विकास की योजनाओं को 'सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम के जरिए घर-घर लोगों तक पहुंचाना शुरू किया तो यह भाजपा को नहीं पचा और उसने हमारी सरकार के लोगों को बहकाना शुरू किया. हमारी सरकार को गिराने की साजिश रची. लेकिन, वे सफल नहीं हो सके.


इनपुट- आईएएनएस


झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi  हर पल की जानकारी । झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!