हजारीबाग: पंचायत सचिवों का धरना जारी, कहा- हमारी बदहाली सुधारे सरकार
Advertisement

हजारीबाग: पंचायत सचिवों का धरना जारी, कहा- हमारी बदहाली सुधारे सरकार

पंचायत अधिकारियों की मांग है कि उनका ग्रेड पे बढ़ाया जाए. साथ ही उनको प्रोन्नति देकर प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी बनाया जाए.

9 सूत्री मांगों को लेकर धरने पर बैठे पंचायत सचिव (प्रतीकात्मक तस्वीर)

हजारीबाग: झारखंड के हजारीबाग में पंचायत सचिवों का धरना जारी है. 15 अक्टूबर से हजारीबाग समाहरणालय परिसर के सामने धरने पर बैठे पंचायत सचिव, सरकार से अपना ग्रेड पे बढ़ाने की मांग कर रहे हैं.

पंचायत सचिवों का कहना है कि 1 तारीख से ही राज्य भर में इनका आंदोलन शुरू हो चुका है. इनकी सरकार से 9 सूत्री मांगें हैं. 

इसमें मुख्य रूप से पहला ग्रेड पे ₹2400 बढ़ाने की बात है. इसके साथ ही उनकी मांग है कि उनको प्रोन्नति देकर प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी बनाया जाए.

संघ के एक सदस्य ने कहा कि सरकार हमारी मांगों को जल्द से जल्द मानें, ताकि हमारी बदहाली सुधर सके.