मुजफ्फरपुर : पप्पू यादव ने चमकी बुखार से हुई बच्चों की मौत को बताया 'सरकारी नरसंहार'
पूर्व सांसद ने कहा कि प्रदेश में कुपोषण की स्थिति भयावह हो गई है. उन्होंने कहा कि पीड़ित बच्चों को बेहतर इलाज और हरसंभव मदद की जाएगी.
Trending Photos
)
मुजफ्फरपुर : जन अधिकार पार्टी (जाप) के अध्यक्ष और पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने बिहार में बच्चों की मौत के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए सोमवार को कहा कि पार्टी कुपोषण के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाएगी. उन्होंने मुजफ्फरपुर और वैशाली जिले के एईएस (चमकी बुखार) प्रभावित गांवों का दौरा करने के बाद यहां कहा कि पार्टी ने कुपोषणमुक्त बिहार बनाने का संकल्प लिया है और इसके लिए राज्यव्यापी अभियान चलाया जाएगा.
उन्होंने कहा, "चमकी बुखार और कुपोषण से बिहार में 400 से अधिक बच्चों की मौत हो गई है. यह सब प्रशासनिक विफलता का परिणाम है. बच्चों की मौत के लिए सरकार जिम्मेदार है और यह 'सरकारी नरसंहार' है."
यादव ने कहा कि दोनों जिलों में 90 फीसदी गरीब बच्चे कुपोषण के शिकार हैं. उन्होंने कहा, "मैं दिल्ली और पटना के डॉक्टरों की टीम और एम्बुलेंस लेकर कुपोषण प्रभावित गांवों में पहुंच रहा हूं और बच्चों के बेहतर इलाज की व्यवस्था भी कर रहा हूं. यह टीम अभी एक सप्ताह विभिन्न गांवों में जाकर बच्चों का इलाज करेगी."
पूर्व सांसद ने कहा कि प्रदेश में कुपोषण की स्थिति भयावह हो गई है. उन्होंने कहा कि पीड़ित बच्चों को बेहतर इलाज और हरसंभव मदद की जाएगी.
पार्टी के प्रधान महासचिव एजाज अहमद ने कहा कि मुजफ्फरपुर में एईएस से बचाव के लिए राज्य सरकार की ओर से बाहर से चिकित्सकों की कोई भी टीम नहीं आई है, जिस कारण आज तक सैकड़ों की संख्या में बच्चे काल के गाल में समा गए. उन्होंने दावा किया कि जो काम सरकार को करना चाहिए, वह काम आज जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष पप्पू यादव कर रहे हैं.