लालू के बेटे की शादी में निमंत्रण नहीं मिलने पर पप्पू बोले- मैं यादव नहीं हूं
Advertisement

लालू के बेटे की शादी में निमंत्रण नहीं मिलने पर पप्पू बोले- मैं यादव नहीं हूं

पप्पू यादव ने कहा कि मैं तो रंक हूं और एक इंसान हूं. मुझे निमंत्रण देना या नहीं देना लालू यादव को फैसला है. हालांकि बेटे की शादी के शुभ अवसर पर मैं उनके परिवार को बधाई देता हूं.

पप्पू यादव ने कहा मुझे निमंत्रण देना या नहीं देना लालू यादव को फैसला है. (फाइल फोटो)

मधेपुरा : राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने बेटे तेजप्रताप यादव की शादी का निमंत्रण पत्र नहीं मिलने पर जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और मधेपुरा से सांसद पप्पू यादव ने रविवार को कहा कि मैं यादव नहीं हूं. उन्होंने कहा कि मेरी पैदाइश इंसान में हुई है. आरजेडी सुप्रीमो यादव खोजकर ही शादी का निमंत्रण दे सकते हैं या फिर जिससे उनको फायदा हो. 

पप्पू यादव ने कहा कि मैं तो रंक हूं और एक इंसान हूं. मुझे निमंत्रण देना या नहीं देना लालू यादव को फैसला है. हालांकि बेटे की शादी के शुभ अवसर पर मैं उनके परिवार को बधाई देता हूं.

गौरतलब है कि बीते 12 मई को तेजप्रताप यादव की शादी पूर्व मंत्री चंद्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या से शादी हुई. पटना के वेटनरी कॉलेज ग्राउंड में जयमाला का आयोजन हुआ, जिसमें बिहार के राज्यपाल सत्यपाल मलिक, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान सहित कई अन्य लोग शामिल हुए.

वहीं, यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के शादी में नहीं पहुंचने को लेकर बीजेपी ने लालू यादव और आरजेडी पर चुटकी ली है.

बीजेपी का दावा है कि विपक्षी एकता की बात बस हवाबाजी है. विपक्षी दल लालू को अपना नेता नहीं मानते हैं. जबकि आरजेडी ने शादी समारोह को विपक्षी एकता का मंच मानने से साफ इन्कार कर दिया है, जिसके बाद एकबार फिर तेजप्रताप की शादी सियासी सुर्खियों में पहुंच गई है.