मुंगेर: डॉक्टर की हत्या के बाद हड़ताल पर आए साथी, मरीजों की हालत हुई खराब
Advertisement

मुंगेर: डॉक्टर की हत्या के बाद हड़ताल पर आए साथी, मरीजों की हालत हुई खराब

जानकारी मिली कि एक डॉक्टर की हत्या को लेकर आज अन्य सभी हड़ताल पर हैं. उन्होंने कहा कि डॉक्टरों से हमने बताया भी कि वे बीमार हैं, लेकिन उन्होंने कहा कि देखिए डॉक्टरों की गोली मारकर हत्या कर दी जाती है, इसलिए आज कोई दवाई नहीं लिखेंगे.

नालंदा में डॉक्टर की गोली मार कर हत्या के बाद मुंगेर के सदर अस्पताल में हड़ताल पर बैठे डॉक्टर, मरीजों को हो रही परेशानी.

मुंगेर: दो दिन पहले नालंदा जिले में डॉ प्रियरंजन प्रियदर्शी की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. अब उस मामले में आईएम के आह्वाहन पर आज सुबह आठ बजे से पूरे बिहार में डॉक्टर हड़ताल पर हैं. वही डॉक्टरों के हड़ताल के कारण मुंगेर जिला का सदर अस्पताल बुरी तरह प्रभावित हो रहा है. यहां तक की इमरजेंसी छोड़ कर ओपीडी तक को बंद कर दिया गया है.य

अब इससे अस्पताल में आए मरीजों को काफी परेशानी हो रही है. मरीजों की संख्या इमरजेंसी वार्ड में बढ़ती ही जा रही है. अस्पताल पहुंचे दूर-दराज के मरीज बालनाथ यादव ने कहा कि डॉक्टर से दिखाने के लिए अस्पताल आए हैं, लेकिन ओपीडी में एक भी डॉक्टर का कोई पता नहीं है.

जानकारी मिली कि एक डॉक्टर की हत्या को लेकर आज अन्य सभी हड़ताल पर हैं. उन्होंने कहा कि डॉक्टरों से हमने बताया भी कि वे बीमार हैं, लेकिन उन्होंने कहा कि देखिए डॉक्टरों की गोली मारकर हत्या कर दी जाती है, इसलिए आज कोई दवाई नहीं लिखेंगे.

वही सदर अस्पताल के डॉ. आशीष कुमार ने कहा कि इमरजेंसी में जो भी मरीज आ रहे हैं, उन्हें देखा जा रहा है, लेकिन आज ओपीडी बंद होने कारण मरीजों को काफी परेशानी हो रही है. उन्होंने कहा नालंदा में डॉक्टर की गोली मारकर हत्या के मामले में आज हमलोग हड़ताल पर हैं. सिर्फ इमरजेंसी सुविधा छोड़कर सारी अन्य सुविधाएं मरीजों के लिए बंद हैं.