बिहार में सड़कों की दुर्दशा पर हाई कोर्ट सख्त, NHAI से मांगा स्थिति का विस्तृत ब्योरा
Advertisement

बिहार में सड़कों की दुर्दशा पर हाई कोर्ट सख्त, NHAI से मांगा स्थिति का विस्तृत ब्योरा

गया की सड़क को लेकर पटना हाइकोर्ट की टिप्पणी पर मंत्री संजय झा ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि ये सिर्फ एक रोड का मामला है. हाइकोर्ट की ओर से जो सवाल उठाया गया है, उसे जल्द ही सुलझा लिया जाएगा. 

हाई कोर्ट के आदेश पर मंत्री संजय झा ने कहा- जल्द दुरुस्त कर ली जाएगी पटना-गया सड़क की स्थिति.

पटना: बिहार में गुरुवार को पटना हाई कोर्ट ने राज्य के विभिन्न सड़कों की दुर्दशा पर सख्त टिपण्णी करते की है. चीफ जस्टिस संजय करोल की खंडपीठ ने गौरव कुमार सिंह व अन्य की जनहित याचिकाओं पर सुनवाई की है. कोर्ट ने एनएचएआई को राज्य में राष्ट्रीय उच्च पथों की संख्या और स्थिति का विस्तृत ब्योरा अगली सुनवाई में देने का निर्देश दिया है. 

कोर्ट ने पटना-गया रोड़ की मरम्मती की धीमी गति पर भी नाराजगी जाहिर की है. कोर्ट ने कहा कि अच्छी सड़कों का सीधा संबंध पर्यटन स्थलों के विकास और बिहार के लोगों के रोजगार उपलब्ध होने से है. कोर्ट को बताया गया कि सोनपुर-छपरा सड़क के लिए भूमि का अधिग्रहण 2008 में ही कर लिया गया था, लेकिन अब तक सड़क का निर्माण नहीं किया गया है. इस मामले पर अगली सुनवाई 27 फरवरी को होगी.

गया की सड़क को लेकर पटना हाइकोर्ट की टिप्पणी पर मंत्री संजय झा ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि ये सिर्फ एक रोड का मामला है. हाइकोर्ट की ओर से जो सवाल उठाया गया है, उसे जल्द ही सुलझा लिया जाएगा. 

जेडीयू मंत्री संजय झा ने कहा कि सड़क का टेंडर हुआ था, लेकिन ठेकेदार को कोई परेशानी हुई, जिसकी वजह से काम नहीं हुआ. वैसे बिहार में सड़कों की क्या स्थिति यह सब जानते हैं. बिहार सड़कों के मामले में किसी राज्य से पीछे नहीं है.